खाप पंचायत ने अब इन गानों को की बैन करने की मांग, अरविंद शर्मा के बयान को बताया जातिवादी विचारधारा

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Mar, 2025 05:00 PM

khap panchayat now demands ban on these songs casteist ideology

माजरा खाप सोमवार को हरियाणा सरकार द्वारा बैन किए गए गन कल्चर के गानों का स्वागत किया है। साथ ही सरकार से फूहड़ता और अश्लीलता फैलाने वाले गानों को भी बैन करने की मांग की है।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : माजरा खाप सोमवार को हरियाणा सरकार द्वारा बैन किए गए गन कल्चर के गानों का स्वागत किया है। साथ ही सरकार से फूहड़ता और अश्लीलता फैलाने वाले गानों को भी बैन करने की मांग की है। खाप ने कहा कि नहीं तो समाज ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होगा।

माजरा खाप के प्रधान गुरबिंदर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को बैन करने के फैसले पर माजरा खाप समर्थन करती है। खाप के प्रधान और सदस्यों ने अपनी राय दी है। खाप प्रधान ने कहा कि सरकार ने यह अच्छा कदम उठाया है किसी एक से तो शुरुआत होनी थी सरकार ने जो गन कलर के गानों को डिलीट करने का फैसला लिया है वह सही है। इससे समाज में अच्छा मैसेज जाएगा।

PunjabKesari

सामाजिक बहिष्कार दी चेतावनी

वहीं खाप के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार का फैसला बहुत अच्छा है लेकिन ऐसे सभी गाने बैन करने चाहिए। उन्होनें कहा कि बदमाशी के गानों के अलावा अश्लीलता फैलाने वाले गानों पर भी बैन लगना चाहिए। कलाकर का काम समाज में अच्छा मैसेज देना होता है ना कि फूहड़ता फैलाना। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हरियाणा की खापें सामाजिक बहिष्कार करेंगी। 

PunjabKesari

वहीं केबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के बयान "लोग सुनना पसंद करते हैं तो गायक भी बनाते हैं" पर प्रवक्ता ने कहा है कि ऐसे बयान लोगों की मानसिकता को बताता है और जातिवादी विचारधारा की पहचान करता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!