Edited By Manisha rana, Updated: 11 Feb, 2025 04:07 PM
![karnal was shaken by the sound of bullets](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_05_229880099karnal-ll.jpg)
करनाल में जिले में चार चमन इलाके में बाइक सवार युवकों ने आज दिनदहाड़े फायरिंग की।
करनाल : करनाल में जिले में चार चमन इलाके में बाइक सवार युवकों ने आज दिनदहाड़े फायरिंग की। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। बदमाश फायर कर श्री राम कोरियर सर्विस के ऑफिस में घुसे और वहां एक युवक को बुरी तरह से पीटा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। फिलहाल युवक फरार हो चुके हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
डीएसपी हेडक्वार्टर नायब सिह ने बताया कि तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। रोहित नाम का लड़का था उसके साथ झगड़ा किया और हवाई फायर कर फरार हो गए। पहले भी इनका झगड़ा हुआ था। उसकी रंजिश की वजह से यहां पर झगड़ा होना पाया गया है। युवकों द्वारा एक हवाई फायर किया गया है। पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और सीआईए की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। रोहित को मामूली चोट लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)