Edited By Deepak Kumar, Updated: 15 Dec, 2024 02:15 PM
हरियाणा के करनाल में एसटीएफ ने बंबीहा गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा डेस्कः हरियाणा में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल करनाल में एसटीएफ ने बंबीहा गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को तलाशी के दौरान बदमाशों के कब्जे से 6 पिस्टल और 25 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार एसटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर दीपेंद्र राणा की टीम को सूचना मिली थी कि शनिवार को बोलेरो कार में सवार होकर बदमाशों के करनाल आएंगे और गैंगवार में किसी का मर्डर कर सकते हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए चिढ़ाव मोड़ पर नाकाबंदी की और चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एख बोलेरो कार आती हुई दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस ने कार को घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने कार की तलाश की दौरान उसमें से 6 अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस मैगजीन बरामद की।
बदमाशों की पहचान
बदमाशों की पहचान जींद के नरवाना निवासी दीपक उर्फ मैकाला, पानीपत के सिवाह निवासी पुनीत उर्फ पुंता, हिसार के बरवाला निवासी अरुण और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा निवासी रोबिन के रूप में हुई है। चारों बदमाश बंबीहा गैंग के एक्टिव सदस्य हैं। सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पुलिस को बदमाशों का चार दिन का रिमांड मिल गया है। अभी सभी बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
नाकाबंदी कर बदमाशों को किया गिरफ्तार
इस मामले पर करनाल एसटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर का कहना है कि बदमाशों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है और तलाशी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)