Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Jan, 2025 06:05 PM
करनाल में विदेश भेजने का झांसा देकर 1 करोड़ 35 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने 70 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
डेस्कः करनाल में विदेश भेजने का झांसा देकर 1 करोड़ 35 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने 70 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब जाकर एफआईआर दर्ज हुई है। लेकिन एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पानीपत जिले के एक गांव का निवासी है और वर्तमान में करनाल की नई अनाज मंडी में रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि 8 लोगों ने आपस में मिलीभगत कर उसके रिश्तेदारों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1 करोड़ 35 हजार रुपये हड़प लिए हैं। इसके साथ फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए हैं।
पीड़ित ने पहले सेक्टर-4 चौकी करनाल में 19 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि चौकी पुलिस ने 70 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने एसपी करनाल से इसकी शिकायत की, जिसके बाद सिटी थाना में मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच एसआई ईलम सिंह को सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)