Edited By Isha, Updated: 02 May, 2023 07:44 AM

फूसगढ़ स्थित गाेशाला में गायों की मौत मामले में गिरफ्तार किए गए मोस्टवांटेड आरोपी विजय ने बड़ा खुलासा किया है। सेक्टर 32-33 थाना के एसएचओ रामफल ने बताया कि डेहा बस्ती अम्बाला शहर वासी आरोपी विजय को दो दिन के रिमांड पर लिया हुआ था
करनाल/अंबाला: फूसगढ़ स्थित गाेशाला में गायों की मौत मामले में गिरफ्तार किए गए मोस्टवांटेड आरोपी विजय ने बड़ा खुलासा किया है। सेक्टर 32-33 थाना के एसएचओ रामफल ने बताया कि डेहा बस्ती अम्बाला शहर वासी आरोपी विजय को दो दिन के रिमांड पर लिया हुआ था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने गायों की हत्या करने के लिए सल्फाॅस के 20 पैकेट अम्बाला में एक खाद बीज की दुकान से 500 रुपए में खरीदे थे।
गुड़ में सल्फाॅस मिलाकर गायों को खिलाई
आरोपी ने 10 पैकेट पूर्व गिरफ्तार आरोपी विशाल को दे दिए थे और 10 पैकेट लेदर के उत्पादों में से कीड़े आदि मारने के लिए रख लिए थे। जिसके बाद पूर्व गिरफ्तार चार आरोपी व एक फरार आरोपी अमर ने मिलकर पूर्व नियोजित तरीके से गुड़ में सल्फाॅस मिलाकर गायों को खिला दी और जिसके कारण 45 गायों की मृत्यु हो गई। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।