Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Jan, 2025 03:42 PM
जिले के तरावड़ी सौंकड़ा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने पति-पत्नी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पति की मौके पर मौत हो गई। जबकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है।
करनाल : जिले के तरावड़ी सौंकड़ा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने पति-पत्नी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पति की मौके पर मौत हो गई। जबकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल भेज दिया।
वहीं घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान बिहार निवासी 33 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है।
ईंट भट्टे पर काम करते थे दंपति
परिजन भीम ने बताया कि सुनील मृतक सुनील तरावड़ी के पड़वाला के पास ईंट भट्टे पर काम करता था। जब वह रात को पत्नी के साथ बाइक पर घर लौट रहा था तो सौंकड़ा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुनील की मौके पर मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक के हैं तीन बच्चे
राहगीरों ने पुलिस को एक्सीडेंट की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक के तीन बच्चे हैं।
वहीं थाना प्रभारी नसीब ने बताया कि हादसे में सुनील की मौत हो गई। उसकी पत्नी घायल हो गई। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)