Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jan, 2025 04:46 PM
कैथल जिले में सामने आया है। जहां जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को लेकर गुहला से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने कैथल एसपी को कॉल की थी। विधायक ने 25 बार कॉल की, लेकिन एसपी ने एक बार भी कॉल नहीं उठाई
कैथल (जयपाल रसूलपुर): कांग्रेस विधायक के 25 बार कॉल करने के बाद एसपी ने एक बार नहीं उठाई। इसके लेकर कांग्रेस विधायक गुस्सा हो गए हैं और विधानसभा की विशेषाधिकार समिति से इसकी शिकायत कर दी है। ये मामला कैथल जिले में सामने आया है। जहां जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को लेकर विधायक देवेंद्र हंस ने कैथल एसपी को कॉल की थी। विधायक ने 25 बार कॉल की, लेकिन एसपी ने एक बार भी कॉल नहीं उठाई। विधायक को भाव ना देने और उनकी फोन कॉल्स ना उठाने पर अब एसपी की शिकायत विधानसभा की विशेषाधिकार समिति से की है।
विधायक ने एसपी पर लगाए ये आरोप
विधायक ने एसपी पर आरोप लगाया कि वह उनका फोन नहीं उठाते हैं। विधायक ने एसपी के खिलाफ विधानसभा स्पीकर को पत्र भेजा है। गुहला से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने पत्र में बताया कि उन्होंने 2 दिन में 20 से अधिक बार फोन किया, लेकिन SP ने एक भी बार कॉल नहीं उठाई। विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने विधायक की शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इससे कैथल SP की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
जन समस्याएं सुन रहे थे गुहला विधायक
बता दें गुहला विधायक देवेंद्र हंस जन समस्याएं सुन रहे थे, तभी किसी फरियादी की समस्या के लिए उन्होंने कैथल के SP राजेश कालिया को कॉल की, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाई। विधायक ने दोबारा कॉल की, फिर भी एसपी ने कॉल नहीं उठाई।
पहले भी हुआ था ऐसा मामला
इससे पहले भी भाजपा सरकार में पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ. ज्ञानचंद गुप्ता ने इसी तरह के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से जवाब तलब किया था और फिर सरकार ने आदेश जारी किए थे कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों को विधायकों के फोन उठाने होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)