Kaithal: हरियाणवी गायक फौजी कर्मवीर की पत्नी बनी वाइस चेयरपर्सन, 19 सदस्यों ने जताई सहमति

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Jan, 2025 04:53 PM

kaithal haryanvi singer fauji karmaveer s wife became vice chairperson

हरियाणवी मशहूर गायक फौजी कर्मवीर की पत्नी सोनिया रानी को निर्विरोध कैथल जिला परिषद का वाइस चेयरपर्सन चुना गया है। गुरुवार को परिषद के 19 सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें इस पद के लिए सहमति जताते हुए चुना गया है।

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणवी मशहूर गायक फौजी कर्मवीर की पत्नी सोनिया रानी को निर्विरोध कैथल जिला परिषद का वाइस चेयरपर्सन चुना गया है। गुरुवार को परिषद के 19 सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें इस पद के लिए सहमति जताते हुए चुना गया है। 

जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने सोनिया रानी को बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर जिले के विकास के लिए काम करेंगे। वहीं सोनिया रानी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए एक बड़ा अवसर है। मैं पूरी निष्ठा से क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करूंगी।

PunjabKesari

नवंबर में हुआ था चेयरमैन का चुनाव

जनवरी 2023 में जिला परिषद के प्रधान पद पर दीपक मलिक जाखौली को नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल नवंबर 2023 तक रहा। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद 30 नवंबर 2024 को वाइस चेयरमेन कर्मवीर कौल को चेयरमैन नियुक्त किया गया। इनके चेयरमैन बनने के बाद वाइस चेयरमैन का पद रिक्त हो गया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!