Kaithal Doctor Firing Case: डॉक्टर के परिजनों में दहशत, बोले- आरोपी खुलेआम घूम रहे, दे रहे धमकियां...

Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Sep, 2025 03:26 PM

kaithal doctor firing case doctor family said accused issuing threats

बीती 14 सितंबर को कैथल के सेक्टर-21 में एमबीबीएस डॉक्टर प्रतीक पर हुए गोलीकांड के बाद परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। परिजन ने कहा कि आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके घर के बाहर धमकियां दे रहे हैं।

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : बीती 14 सितंबर को कैथल के सेक्टर-21 में एमबीबीएस डॉक्टर प्रतीक पर हुए गोलीकांड के बाद परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। वीरवार को परिजन एसपी आस्था मोदी से मिले और आरोप लगाया कि पुलिस ने भले ही गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन बाकी आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके घर के बाहर धमकियां दे रहे हैं। इससे परिवार दहशत में है और जान का खतरा लगातार बना हुआ है।

पिता ने लगाए गंभीर आरोप

घायल डॉक्टर के पिता गुलाब सिंह ने कहा कि उनके बेटे को पास से गोली मारी गई। वह प्रशासन से बार-बार गुहार लगा रहे थे कि उनके पैसे दिलवाए जाएं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि एफआईआर में जिन अन्य आरोपियों के नाम लिखवाए गए हैं, वे आज भी सरेआम घूम रहे हैं और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। परिजनों ने कहा कि जब वे घायल बेटे को लेकर हायर सेंटर गए थे, तो रात को कई युवक उनके घर के बाहर धमकियां देते नजर आए।

वेंटिलेटर पर डॉक्टर प्रतीक

डॉक्टर के चाचा सुरेश कुमार ने कहा कि एफआईआर में चार आरोपियों के नाम दर्ज हैं। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाकी आरोपी धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समय डॉक्टर वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

ये था मामला

14 सितंबर को कैथल के सेक्टर-21 में सैर कर रहे डॉक्टर प्रतीक पर आढ़ती जितेंद्र ने गोली चला दी थी। गोली डॉक्टर के पेट में आर-पार हो गई थी। इसके बावजूद डॉक्टर खुद अस्पताल पहुंचे, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज की। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह वारदात 50 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर हुई थी।

एसपी का बयान

एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच गंभीरता से जारी है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!