Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Mar, 2025 06:14 PM

फरीदाबाद में आज बड़ी ही धूमधाम के साथ बिहार दिवस मनाया गया, जहां कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और फरीदाबाद की नव नियुक्त मेयर प्रवीण बत्रा जोशी मुख्य रूप से पहुंची। इस अफसर पर बिहार की मधुबनी चित्रकला को खूब पसंद किया गया वहीं लोगों ने बिहार के लिट्टी...
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में आज बड़ी ही धूमधाम के साथ बिहार दिवस मनाया गया, जहां कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और फरीदाबाद की नव नियुक्त मेयर प्रवीण बत्रा जोशी मुख्य रूप से पहुंची। इस अफसर पर बिहार की मधुबनी चित्रकला को खूब पसंद किया गया वहीं लोगों ने बिहार के लिट्टी चोखा और अन्य मशहूर व्यंजनों का स्वाद भी चखा। इस अवसर पर बिहार से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने बिहार दिवस के इस कार्यक्रम में शिरकत की और आनंद उठाया।
कैबिनेट मंत्री विपुल को ने बताया कि आज बिहार दिवस का कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है और 1912 में बिहार अस्तित्व में आया था और आज वह कहां से कहां पहुंच गया है। बिहार के लोगों ने बिहार को ही ऊंचा नहीं उठाया बल्कि देश के कोने-कोने में पहुंचकर उन्होंने विकास में योगदान दिया है। उन्होंने इस मौके पर सभी को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी।
एयरपोर्ट का काम संभाले जेपी
वहीं हिसार सांसद जेपी के सवाल "सिर्फ बोलते ही हैं, एयरपोर्ट शुरू नहीं करते" वाले बयान पर कैबिनेट मंत्री गोयल ने कहा कि जिस तरीके से एयरपोर्ट पर बयान देते रहते हैं, उन्हें तो राजनीति छोड़कर हिसार एयरपोर्ट की रेखरेख का काम ले लेना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)