पंचायत समिति चुनाव में जेजेपी ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार को हराया, शकीला बनी चेयरमैन
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 06 Jan, 2023 07:00 PM

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के गृह क्षेत्र डबवाली में पंचायत समिति चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद के चुनाव में जेजेपी समर्थित शकीला ने जीत हासिल की है।
डबवाली(संदीप): उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के गृह क्षेत्र डबवाली में पंचायत समिति चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद के चुनाव में जेजेपी समर्थित शकीला ने जीत हासिल की है।
बता दें कि डबवाली पंचायत समिति के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद के चुनाव के लिए जेजेपी, भाजपा व इनेलो समर्थित उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने पंचायत समिति चुनाव से दूरी बनाए रखी। स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने ही चेयरमैन पद के लिए अपना कोई उम्मीदवार खड़ा किया और न ही वाइस चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार मैदान में उतारा।
खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में ई.वी.एम. मशीन से वोट डाले गए। 30 सदस्यों वाली डबवाली पंचायत समिति के सभी 30 सदस्यों ने इस चुनाव में भाग लिया। चुनाव के दौरान भारी संख्या में पुलिस के जवान परिसर में मौजूद रहे। चुनाव के नतीजों के अनुसार पंचायत समिति के वार्ड नं. 23 से सदस्य चुनी गई जेजेपी समर्थक शकीला ने डबवाली पंचायत समिति चेयरमैन पद के चुनाव में जीत दर्ज की है। शकीला गांव अबूबशहर की रहने वाली है। वार्ड नं. 14 से पंचायत समिति सदस्य भाजपा समर्थित सुनीता देवी चेयरमैन पद के चुनाव में तीसरे स्थान पर रही। गांव बनवाला की रहने वाले सुनीता देवी को 8 वोट हासिल हुए। वार्ड नं. 29 से सदस्य इनेलो समर्थित रेखा को 9 वोट हासिल हुए। रेखा चौटाला गांव की रहने वाली है। वहीं, वाइस चेयरमैन पद के चुनाव में भी जेजेपी समर्थित उम्मीदवार ने बाजी मारते हुए 12 वोट हासिल कर चुनाव जीत लिया। दूसरे स्थान पर रहे गुरदीप को 9 वोट व सुभाष चंद्र को भी 9 वोट हासिल हुए। इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने कहा कि जननायक जनता पार्टी व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की जनहितैषी नीतियों पर पंचायत समिति सदस्यों ने मुहर लगाने का काम किया है। चुनाव के नतीजे आने के बाद पंचायत कार्यालय परिसर में जमा जेजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी से भड़का गुर्जर समाज, पंचायत में किया ये फैसला

अंबाला में बड़ा हादसा, इको वैन ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, ड्राइवर को हिरासत में लिया

गुड़गांव पुलिस ने पकड़े ऐसे चोर जो करते थे मोबाइल, वाहन से लेकर हर सामान चोरी

हरियाणवी कलाकारों को सीएम सैनी का तोहफा, हर महीने मिलेगा इतना मानदेय

सीएम नायब सैनी ने चीफ इंजीनियर को किया सस्पेंड, ठेकेदार को काम करने से पहले ही की थी पेमेंट

रेवाड़ी में भाजपा नेता पर लाठी-डंडों से हमला, इस सांसद का है करीबी

टिकैत पर हुए हमले से हरियाणा के किसानों में गुस्सा, भाजपा के इन शीर्ष नेताओं को ठहराया जिम्मेदार

'सुप्रीम कोर्ट तक सीएम के साथ चलेंगे', पानी विवाद पर उदयभान का भाजपा को समर्थन

हरियाणा में गर्मी को लेकर सरकार अलर्ट, हर जिले में खुलेंगे इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर... 24 घंटे...

भाखड़ा का पूरा पानी लाना सुनिश्चित करे सरकार, JJP हर फैसले में सरकार के साथ : दुष्यंत चौटाला