जेजेपी ने की 5 हलका प्रभारियों और 34 हलका अध्यक्षों की घोषणा, जानिए किन्हें मिली जिम्मेदारी

Edited By Manisha rana, Updated: 18 May, 2025 07:40 PM

jjp announced constituency in charges and constituency presidents

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन नवनिर्माण के तहत कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है।

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन नवनिर्माण के तहत कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा ने जिला अध्यक्षों से विचार-विमर्श करके पांच हलका प्रभारियों और 34 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। पार्टी द्वारा भिवानी में राजेश बामला, लोहारू में राजकुमार ओबरा, हिसार में तरुण गोयल, रानियां में जयपाल नैन और टोहाना में संदीप समैण को हलका प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनके अलावा जेजेपी ने भिवानी में प्रदीप गोयल, लोहारू में देवेंद्र नकीपुर, तोशाम में ऋषि फोगाट, बवानी खेड़ा में अजमेर सरपंच मुंढाल खुर्द, दादरी में राकेश कलकल, बाढड़ा में विजय श्योराण, फतेहाबाद में सुभाष गोरछिया, टोहाना में कुलदीप सिहाग, रतिया में अजय संधू को हलका अध्यक्ष बनाया है। इसी तरह हिसार में विपिन गोयल, आदमपुर में सुनील मूंड न्यौली, उकलाना में सुरेंद्र काला सरपंच, नारनौंद में ईश्वर सिंघवा, हांसी में राजेंद्र सोरखी, बरवाला में सत्यवान कुहाड़ और नलवा में सरपंच राजेश झाझड़िया को हलका अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। 

वहीं रेवाड़ी में मनोज ढाकिया, बावल में उपेंद्र महलावत, कोसली में सत्येंद्र यादव, सिरसा में अजब ओला, कालांवाली में बलकरण भंगू, डबवाली में सरदार नरेंद्र बराड़, रानियां में कुलदीप करीवाला और ऐलनाबाद में अनिल कासनिया को हलका अध्यक्ष बनाया है। सोनीपत में रवि दहिया, गन्नौर में सियानंद त्यागी, राई में दिनेश चौहान, खरखौदा में देवेंद्र दहिया, गोहाना में संदीप भनवाला, बरोदा में पवन शर्मा, यमुनानगर में अमित खंडवा, जगाधरी में परमानंद, रादौर में राजकुमार बुबका और साढौरा में जोगेंद्र राणा जेजेपी के हलका अध्यक्ष होंगे। जेजेपी द्वारा जल्द ही बाकी बचे 56 हलकों में भी हलका अध्यक्षों की नियुक्तियां कर दी जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!