Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Feb, 2025 10:05 PM
![jind s daughter won gold medal in archery uncle gave encouragement](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_04_235023044archery1-ll.jpg)
हरियाणा के जींद जिले की हैबतपुर गांव की 20 साल की बेटी ने इतिहास रच दिया। उत्तराखंड के अंदर 38वें तीरंदाजी नेशनल गेम में गोल्ड मेडल जीतकर परिवार का और हरियाणा का नाम रोशन करने का काम किया है।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद जिले की हैबतपुर गांव की 20 साल की बेटी ने इतिहास रच दिया। उत्तराखंड के अंदर 38वें तीरंदाजी नेशनल गेम में गोल्ड मेडल जीतकर परिवार का और हरियाणा का नाम रोशन करने का काम किया है।
जानकारी के अनुसार 8 साल पहले पिता का साया बेटी के सिर से उठ गया था। लड़की की माता आंगनवाड़ी में राशन बनाने का काम करती है। जिनके परिवार में कमाने वाला कोई भी नहीं था। चाचा ने ही पिता कि तरह बेटी को स्पोर्ट किया और अपनी बेटी को तीरंदाजी गेम में आगे बढ़ने का हौसला दिया। उत्तराखंड के अंदर जारी 38वें नेशनल तीरंदाजी गेम में 20 साल की बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। बेटी और परिवार का सपना है बेटी ओलंपिक में तीरंदाजी गेम में गोल्ड मेडल जीत करें देश का नाम रोशन करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)