बीरेंद्र सिंह के बिना पर्ची बिना खर्ची पर सवाल पर भाजपा MLA का पलटवार, ये दिया जबाव

Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Apr, 2025 08:03 PM

jind news bjp mla devendra chaterbhuj atri attack birendra singh in uchana

भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री एक दिवसीय दौरे के तहत उचाना हलके के विभिन्न गांव में पहुंचे। उचाना कलां पहुंचने पर मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल तक युवा लेकर गए। कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे हिसार एयरपोर्ट पर सवाल पर बोलते हुए अत्री...

उचाना/जींद (अमनदीप पिलानिया) : भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री एक दिवसीय दौरे के तहत उचाना हलके के विभिन्न गांव में पहुंचे। उचाना कलां पहुंचने पर मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल तक युवा लेकर गए। यहां फूलों की बारिश कर जोरदार स्वागत ग्रामीणों ने किया। विधानसभा चुनाव में उचाना हलके में भाजपा के पक्ष में मतदान करने पर आभार प्रकट मतदाताओं का करने के साथ कहा कि उचाना को विकास के मामले में सभी के सहयोग से आगे लेकर जाएंगे।

14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदीः अत्री

कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे हिसार एयरपोर्ट पर सवाल पर बोलते हुए अत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एक दिन में दो अलग-अलग जनसभाओं को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। सीएम कह चुके है कि जो लोग बोल रहे है उन्हें हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन में आने चाहिए। इन लोगों की हवाई जहाज के सफर की टिकट भी बनवा देंगे ताकि ये हवाई जहाज में सफर कर सकें। कोई मुददा आज कांग्रेस के पास नहीं है। इतिहास बनने जा रहा है की हिसार को एयरपोर्ट की सौगत देने का काम पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। ट्रिपल इंजन सरकार जो चल रही है उसका सबसे बड़ा योगदान हरियाणा का 2047 के विकसित भारत में रहेगा। 

बिना पर्ची बिना खर्ची पर सवाल पर बोले विधायक

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा बिना पर्ची बिना खर्ची पर सवाल उठाने पर विधायक अत्री ने कहा कि बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी प्रदेश के युवाओं को देकर भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई है। पूर्व सीएम मनोहर लाल ने जो बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी प्रदेश के युवाओं को देने का काम किया वो आज इतिहास बन गया है। हरियाणा की जनता ने लोगों को सबक सिखाने का काम किया है। लगातार तीसरी बार भाजपा को सत्ता सौंप कर प्रदेश की जनता ने इतिहास बनाने का काम किया है। विकसित उचाना, विकसित हरियाणा विकसित भारत का जो सपना देखा है वो सरकार पूरी करेगी। हर वर्ग को साथ लेकर चल रहे है। विकसित भारत का सपना 2047 में पूरा होगा। भाजपा पार्टी को मां की तरह पूजता हूं। साधारण परिवार के बेटे को उचाना से चुनाव लडऩे का मौका दिया।

जनता ने यहां से जीतने का काम किया। बिना पर्ची-खर्ची बिना पर्ची पर जो सवाल उठाते है मुझ लगता है ये सही नहीं है इतिहास बनाया है भाजपा सरकार ने आगे भी इतिहास बनाएगी। लोगों को बोलने से पहले सोचना चाहिए। तीसरी बार जो भाजपा सरकार में आई है उसमें बिना पर्ची बिना खर्ची जो नौकरी दी है उसका सबसे बड़ा रोल है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!