अब क्लास रूम में शिक्षक नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Apr, 2025 03:39 PM

jind education department issued order mobile phone ban teacher in classroom

हरियाणा के जींद में शिक्षकों के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने निर्देश में कहा कि क्लास लेने के दौरान कोई भी शिक्षक मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। उसे स्टाफ रूम में मोबाइल जमा करवाना होगा।

डेस्कः हरियाणा के जींद में शिक्षकों के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने निर्देश में कहा कि क्लास लेने के दौरान कोई भी शिक्षक मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। उसे स्टाफ रूम में मोबाइल जमा करवाना होगा। अगर निरीक्षण के दौरान कोई भी शिक्षक क्लास रूम में मोबाइल प्रयोग करते मिला तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

टीचर डायरी MIS पोर्टल पर भरी जानी अनिवार्य

जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्र जारी किया गया है, जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षकों को टीचर डायरी MIS पोर्टल पर भरी जानी अनिवार्य है। भले ही कोई शिक्षक ड्यूटी पर हो (चुनाव/परीक्षा) ट्रेनिंग या वर्कशॉप में भाग ले रहा हो या किसी भी तरह के अवकाश पर हो, उसे पोर्टल पर अपडेट करना होगा।

PunjabKesari

साथ में कहा कि शिक्षकों को दैनिक या साप्ताहिक आधार पर अपनी डायरी लिखनी होगी। शिक्षक की ओर से डायरी सबमिट करने के बाद संबंधित स्कूल के एमआईएस पोर्टल पर स्कूल के डीडीओ, प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक और प्रभारी की ओर से डायरी का दोबारा अवलोकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीडीओ, प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक और प्रभारी की जिम्मेदारी है कि वे सभी शिक्षकों की टीचर डायरी सत्यापित करें। 

डायरी अपडेट का 15 दिन का समय दिया जाएगाः जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी

इसको लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. सुभाष वर्मा ने कहा कि किसी कारण से शिक्षक अपनी डायरी अपडेट नहीं कर पाया, तो उसे 15 दिन का समय दिया जाएगा। शिक्षकों को चाहिए कि अपनी डायरी पोर्टल पर अपलोड करते रहें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!