फतेहाबाद में फसल मुआवजा घोटाला, तहसीलदार समेत 27 लोगों पर केस दर्ज

Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Jun, 2025 03:33 PM

crop compensation scam in fatehabad case registered against 27 people

फतेहाबाद में किसानों की करोड़ों रुपये मुआवजा राशि हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर तत्कालीन तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पांच कानूनगो और एक पटवारी व उसके करिंदो सहित 27 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित व धाराओं में मामला...

फतेहाबाद (रमेश कुमार): फतेहाबाद में किसानों की करोड़ों रुपये मुआवजा राशि हड़पने का मामला सामने आया है। घोटाला सामने आने के बाद अब सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर तत्कालीन तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पांच कानूनगो और एक पटवारी व उसके करिंदो सहित 27 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित व धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। 

इन लोगों पर केस दर्ज

मुआवजा वितरण में लगे अफसरों ने किसानों की फसल खराबे के मुआवजे की राशि किसानों को देने की बजाय अपने रिश्तेदारों के खातों में डाल दी। इस मामले में कुल 8 लाख 53 हजार 689 रुपये का घोटाला किया गया। इसके बाद अभी शहर पुलिस के द्वारा मुख्यमंत्री उड़न दस्ता सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर राजेन्द्र प्रसाद पटवारी, पिरथी सिहं कानूनगो, मंगत राम कानूनगो, राजा राम कानूनगो, सतपाल कानूनगो, बनवारी लाल कानूनगो, राजेश कुमार गर्ग नायब तहसीलदार फतेहाबाद और रण विजय सुल्तानियां तत्कालीन तहसीलदार फतेहाबाद, महाबीर वासी खाराखेड़ी, संतरो देवी वासी बड़ोपल, चन्द्रमोहन वासी बड़ोपल, रामनिवास वासी खारा खेड़ी, शेर सिहं वासी बड़ोपल, भतेरी वासी बड़ोपल, सुमन वासी बड़ोपल, जगरूप वासी बड़ोपल, सुन्दर उर्फ बिल्ला वासी बड़ोपल, सुरजीत वासी बड़ोपल, कमल सिहं वासी ढाणी मियां खां, राजपाल, सुमन, राहुल ढाणी मियां खान, दीपेन्द्र वासी काजल हेड़ी, वकील, कुसुम काजल हेड़ी, महेन्द्र सिहं गांव बड़ोपल, सुशील वासी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में तत्कालीन तहसीलदार रणवीर सुल्तानिया का भी नाम शामिल है जो कि कांग्रस नेता कैप्टन अजय यादव का भतीजा है। रणवीर सुल्तानिया के पिता स्वर्गीय अजीत सिंह अजय यादव के बड़े भाई थे।

फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में खराबा फसल खरीफ वर्ष 2021 की क्षतिपुर्ति के लिए वर्ष 2022 में राज्य सरकार से प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरित करने के लिए कुल 4 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि तहसीलदार फतेहाबाद के बैंक खाते में प्राप्त हुई थी। गांव बड़ोपल के मुआवजा वितरण वर्ष 2021 में अत्यधिक वर्षा से जलभराव के कारण गांव बडोपल के क्षेत्र में कुल 4475 एकड़ कृषि भूमि में खराबा फसल हुआ था, जिसमें से कुल 3696 एकड़ कृषि भूमि की कुल 3,51,18,895 रुपये की मुआवजा राशि वर्ष 2022 में तहसीलदार फतेहाबाद के उपरोक्त बैंक खाता से किसानों के बैंक खातों में वितरित हुई थी तथा 73,81,105 रुपये की राशि तहसीलदार फतेहाबाद द्वारा वापिस भेजी गई थी।

27 लोगों पर केस दर्जः एसएचओ

एसएचओ ओम प्रकाश ने कहा कि किसानों की करोड़ों रुपये मुआवजा राशि हड़पने का मामला सामने आया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में 27 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!