Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Jan, 2025 02:14 PM
आर्यन हत्याकांड में सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल वासी उझाना के रूप में हुई है।
नरवाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): आर्यन हत्याकांड में सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल वासी उझाना के रूप में हुई है। आरोपी को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि मामले की पूछताछ की जा सके।
पुरानी कहासुनी को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष
जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को नरवाना में ढाकल, बेलरखां और उझाना गांव के लड़कों में पुरानी कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें एक पक्ष के आरोपियों अमन, अजय उर्फ भूरिया, राहुल वासियान उझाना और अभिषेक उर्फ मोहित उर्फ बिल्ला वासी बेलरखां बगैरा ने तेजधार हथियारों से दूसरे पक्ष के आर्यन, जसमेर व मनदीप के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे आर्यन को काफी गंभीर चोटें लगी थी। बाद में हस्पताल में आर्यन की मौत हो गई थी। सभी आरोपी आर्यन की मौत के बाद फरार हो गए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की तफ्तीश के लिए सीआईए प्रभारी, प्रबंधक ऑफिसर सिटी नरवाना और साइबर सेल प्रभारी की एक विशेष एसआईटी नियुक्त की थी। सीआईए टीम ने तुरंत प्रभाव से जांच शुरू करके आरोपियों के ठिकानों पर रेड शुरू की और दिनांक 25 अक्टूबर को खुफिया सूचना के आधार पर हत्या में शामिल नाबालिग सहित 3 आरोपीयों को काबू कर लिया था। आरोपियों ने रिमांड के दौरान कबूल किया था कि हत्या से पहले अमरीक पुत्र सुनहरा वासी उझाना ने आर्यन की रेकी की थी।
सीआईए टीम ने 27 अक्टूबर को रेड करके आरोपी अमरीक को काबू कर लिया था और फिर 28 अक्टूबर को आरोपी मोहित काला को सीआईए टीम ने रेड करके काबू कर लिया। वहीं, आर्यन की हत्या के समय रेकी करने में शामिल आरोपी सुमित कुमार जो मर्डर के बाद फरार चल रहा था, उसको भी सीआईए टीम ने काबू कर लिया था लेकिन हत्याकांड का मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से लगातार बाहर चल रहा था। सीआईए टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, चण्डीगढ़, मेवात,हरिद्वार, कुरुक्षेत्र, हिसार, जींद व टोहाना में लगातार रेड की, लेकिन आरोपी एक ठिकाने पर ज्यादा दिन नहीं रुकता था। बीते दिन सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपी राहुल चंडीगढ़ में छुपा हुआ है जो अपने किसी परिचित के पास नरवाना एरिया में आने वाला है। सीआईए टीम ने तुरंत ट्रैप लगाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगीः पुलिस अधीक्षक
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किए आरोपी को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और हत्या में प्रयोग किए हथियारों की बरामदगी की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)