Edited By Manisha rana, Updated: 09 Aug, 2025 08:12 AM

जिले के गांव सच्चा खेड़ा के पास पत्नी और 2 बच्चों के साथ ससुराल जा रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई।
जींद : जिले के गांव सच्चा खेड़ा के पास पत्नी और 2 बच्चों के साथ ससुराल जा रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव बॉरा निवासी हरदेव सिंह (42) गुरुवार शाम को पत्नी और बेटा व बेटी के साथ अपनी ससुराल कैथल जिले के पेहोया जा रहा था। हरदेव की पत्नी अपने भाई को राखी बांधना चाहती थी इसलिए उसे लेकर हरदेव बाइक पर घर से निकला था। नरवाना से आगे सच्चा खेड़ा के पास हरदेव की बाइक के आगे अचानक से बेसहारा पशु आ गया।
हरदेव की बाइक बेसहारा पशु से टकरा गई और अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे हरदेव सहित चारों सड़क पर जा गिरे। इससे चारों गम्भीर रूप से घायल हो गए और आसपास के लोगों की मदद से चारों को इलाज के लिए नरवाना के सिविल अस्पताल में लाया गया। यहां डॉक्टरों ने हरदेव को मृत घोषित कर दिया। हरदेव की पत्नी की टांग टूट गई है जबकि बेटी मानसी के सिर, हाथ और पैर पर चोटें आई हैं। वहीं हरदेव के बेटे को भी मुंह, पैर पर चोटें लगी हैं। इस मामले में सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है जबकि महिला और बच्चों का इलाज चल रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)