'विदेशी मूल का व्यक्ति अंग्रेजी की ही पैरवी करेगा', भाषा विवाद पर झिंडा ने राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Jun, 2025 09:11 PM

jhinda took on rahul gandhi over language controversy

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झिंडा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल की रगों में विदेशी खून बहता है, इसलिए उनका इस देश की मिट्टी से कोई सरोकार नहीं है।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झिंडा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल की रगों में विदेशी खून बहता है, इसलिए उनका इस देश की मिट्टी से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी खुले तौर पर अंग्रेजी भाषा का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि विदेशी मूल का व्यक्ति विदेशियों की ही भाषा की पैरवी करेगा। झिंडा आज रेवाड़ी के रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में एक धार्मिक सभा में शामिल होने पहुंचे थे।

जगदीश सिंह झिंडा ने कहा कि जिस दिन राहुल गांधी को अपनी सोच और रवैये की गलती का अहसास होगा, उन्हें संसद में खड़े होकर पूरे देश से माफी मांगनी पड़ेगी। उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि राहुल मुझे अपना बड़ा भाई समझें और खून की नहीं बल्कि जिस धरती में जन्म लिया, उसकी वकालत करें। झिंडा ने खुलासा किया कि हरियाणा सरकार और पुलिस विभाग उन पर लगातार सुरक्षा लेने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। 

मौत से कोई सुरक्षा नहीं बचा सकती- झींडा

उन्होंने कहा कि अगर मौत आई है तो कोई भी सुरक्षा नहीं बचा सकती। इंदिरा गांधी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, जिन्हें उनके ही सुरक्षाकर्मी ने मार डाला था। उन्होंने आगे कहा कि वह अपने साथ किसी सरकारी सुरक्षाकर्मी की बजाय पंज प्यारे रखते हैं, जो निःस्वार्थ भाव से और धर्म की प्रेरणा से उनके साथ रहते हैं। "पंज प्यारे जान देकर भी साथ निभाते हैं, जबकि सरकारी मुलाजिम पहले अपनी नौकरी की सोचता है। भाषा के मुद्दे पर झिंडा ने कहा, मैं सिख हूं, इसलिए पंजाबी भाषा की ही वकालत करूंगा। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि देशभर में सभी भाषाओं पर एक राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया जाए और जिस भाषा को जनता का सर्वाधिक समर्थन मिले, उसे इंटरनेशनल भाषा का दर्जा दिया जाए। 

​​​​​(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!