हरियाणा के जसवंत ने हासिल किया बड़ा मुकाम, मां बोली- बेटे का एक सपना हुआ पूरा...जल्द वो भी होगा पूरा जो है अधूरा

Edited By Manisha rana, Updated: 12 Oct, 2023 10:43 AM

jaswant singh of haryana achieved big milestone

पानीपत जिले में शांति नगर निवासी जसवंत सिंह हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर एचसीएस अधिकारी बन गए हैं।

पानीपत : पानीपत जिले में शांति नगर निवासी जसवंत सिंह हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर एचसीएस अधिकारी बन गए हैं। वह मूल रूप से जिले के सींक गांव के रहने वाले हैं। पिता सुरजीत मलिक स्कूल सिठाना में हिंदी के प्रवक्ता हैं, जबकि मां कृष्णा देवी गृहिणी हैं। जसवंत का लक्ष्य आईएएस बनना है। उन्हें आईएएस की परीक्षा के परिणाम का इंतजार है।

बता दें कि हरियाणा सिविल सर्विस का बुधवार को परिणाम जारी किया गया। पानीपत के शांति नगर निवासी जसवंत सिंह का मेरिट में दूसरे स्थान पर नाम आया है। उनके घर पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। जसवंत मलिक आईएएस की तैयारी के लिए दिल्ली में होने के चलते पानीपत घर नहीं आ पाए। वह आज घर आएंगे। इस बीच वह 23 नवंबर को होने वाली इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की परीक्षा की तैयारी में भी जुटे हुए हैं। जसवंत मलिक को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता सुरजीत मलिक का मार्गदर्शन और मां कृष्णा देवी की मेहनत रही है।

पिता सुरजीत मलिक ने बताया कि जसवंत का एचसीएस में यह दूसरा प्रयास था और आईएएस में वह तीसरी बार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा खुशवंत मलिक जिला कोर्ट में वकील हैं और बेटी नीरज ने फिजिक्स में एमएससी की थी। वह शादीशुदा है। तीसरा बेटा जसवंत शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। उन्होंने बेटे को बड़ा अधिकारी बनाने की सोच के साथ बसंत कुंज दिल्ली स्थित डीपीएस स्कूल में पढ़ाया। उन्होंने 12वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दिल्ली स्थित किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी मैथ ऑनर्स से स्नातक की डिग्री की। टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस हैदराबाद से मास्टर डिग्री की। उन्होंने आंध्र प्रदेश में दो साल नौकरी की। उन्होंने उसे घर से इतनी दूर नौकरी करने के बजाय यूपीएससी की तैयारी करने की सलाह दी। फिर उन्होंने दिल्ली में रहकर यूपीएसपी की तैयारी की। वह यूपीएससी और एचसीएस की प्री-परीक्षा कई बार पास कर चुके हैं। 


मां बोली- मेहनत से IAS भी जरूर बनेगा

जसवंत मलिक ने बताया कि वह इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की तैयारी कर रहा है। उसे इस बार सफलता नजर आ रही है। मां कृष्णा मलिक ने बताया बेटे का एक सपना पूरा हुआ है। वह अपनी मेहनत से आईएएस भी जरूर बनेगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!