Edited By Deepak Kumar, Updated: 19 Feb, 2025 06:29 PM

नगरपालिका जाखल के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए एक नामांकन और वार्ड सदस्य पदों के लिए प्राप्त नामांकन में से 18 ने नामांकन वापिस लिए है। इस तरह नगरपालिका जाखल प्रधान पद के लिए कुल 3 उम्मीदवार और वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 33 शेष रह गए है।
टोहाना (सुशील सिंगला): नगरपालिका जाखल के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए एक नामांकन और वार्ड सदस्य पदों के लिए प्राप्त नामांकन में से 18 ने नामांकन वापिस लिए है। इस तरह नगरपालिका जाखल प्रधान पद के लिए कुल 3 उम्मीदवार और वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 33 शेष रह गए है।
इसको लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी रशविंदर ने बताया कि नगरपालिका जाखल अध्यक्ष पद के लिए आनंद कुमार ने नामांकन वापिस लिया है। नगरपालिका जाखल अध्यक्ष पद के लिए सुरेन्द्र मित्तल, गीतू और विकास कुमार उम्मीदवार शेष रह गए है। नगरपालिका जाखल के 1 से 14 वार्डों के लिए 18 नामांकन वापिस लेने के बाद अब कुल 33 उम्मीदवार शेष रह गए है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने के निर्धारित समय के उपरांत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी उम्मीदवारों से आह्वान किया और चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना करें। प्रशासन निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं नायब तहसीलदार रसविन्द्र सिंह, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। बता दें हरियाणा में निकाय चुनाव में मतदान प्रक्रिया 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होगी। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)