ठंड इतनी कि चिड़ियाघर में भी लगाने पड़ रहे हीटर, पढ़ें किस जानवर के लिए किए जा रहे हैं इंतजाम

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Jan, 2025 09:56 PM

it is so cold that heaters have to be installed even in the zoo

हरियाणा सहित उत्तर भारत में इतनी हाड़ कंपाने वाली सर्दी में इंसान तो इससे बचाव कर लेता है लेकिन पशु अपना बचाव करने में असमर्थ हैं। चिड़ियाघर में रह रहे जानवरों के लिए इसका अलग ही इंतजाम देखने को मिल रहा है।

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : हरियाणा सहित उत्तर भारत में इतनी हाड़ कंपाने वाली सर्दी में इंसान तो इससे बचाव कर लेता है लेकिन पशु अपना बचाव करने में असमर्थ हैं। चिड़ियाघर में रह रहे जानवरों के लिए इसका अलग ही इंतजाम देखने को मिल रहा है। कुरुक्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित पिपली में बने चिड़ियाघर में रहने वाले जंगली जानवरों, पशु-पक्षियों के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया गया है।

PunjabKesari

पिपली चिड़ियाघर में भ्रमण करने के पर्यटक ने बताया कि जू प्रशासन की ओर से सुरक्षा के ठीक ही इंतजाम किए गए हैं। वहीं चिड़ियाघर के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ रही सर्दी से जंगली जानवरों व पशु पक्षियों को बचाने के लिए जानवरो के बाड़ों में तिरपाल, तो शेर चीता के बाडों में हीटर व बाहर पराली रखी गई है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि जानवरों के स्वास्थ्य को लेकर भी समय समय पर डॉक्टरों को बुलाकर उनका चेकअप करवाया जाता है। वहीं बन्दर व लंगूर के खान-पान में गुड़ और मूंगफली अतिरिक्त दी जाती है। उन्होनें बताया कि अन्य जानवरों को भी उचित फीड दी जा रही है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!