Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Jan, 2025 09:56 PM
हरियाणा सहित उत्तर भारत में इतनी हाड़ कंपाने वाली सर्दी में इंसान तो इससे बचाव कर लेता है लेकिन पशु अपना बचाव करने में असमर्थ हैं। चिड़ियाघर में रह रहे जानवरों के लिए इसका अलग ही इंतजाम देखने को मिल रहा है।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : हरियाणा सहित उत्तर भारत में इतनी हाड़ कंपाने वाली सर्दी में इंसान तो इससे बचाव कर लेता है लेकिन पशु अपना बचाव करने में असमर्थ हैं। चिड़ियाघर में रह रहे जानवरों के लिए इसका अलग ही इंतजाम देखने को मिल रहा है। कुरुक्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित पिपली में बने चिड़ियाघर में रहने वाले जंगली जानवरों, पशु-पक्षियों के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया गया है।
पिपली चिड़ियाघर में भ्रमण करने के पर्यटक ने बताया कि जू प्रशासन की ओर से सुरक्षा के ठीक ही इंतजाम किए गए हैं। वहीं चिड़ियाघर के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ रही सर्दी से जंगली जानवरों व पशु पक्षियों को बचाने के लिए जानवरो के बाड़ों में तिरपाल, तो शेर चीता के बाडों में हीटर व बाहर पराली रखी गई है।
उन्होंने बताया कि जानवरों के स्वास्थ्य को लेकर भी समय समय पर डॉक्टरों को बुलाकर उनका चेकअप करवाया जाता है। वहीं बन्दर व लंगूर के खान-पान में गुड़ और मूंगफली अतिरिक्त दी जाती है। उन्होनें बताया कि अन्य जानवरों को भी उचित फीड दी जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)