Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ बेहद आसान, अपनाएं ये तरीका... नहीं होगी कोई परेशानी

Edited By Isha, Updated: 17 Jan, 2025 10:07 AM

it has become very easy to get ayushman card made follow this method

हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाने का रास्ता सरल कर दिया है। अब नया राशन कार्ड बनने और पहली बार राशन उठाने के साथ ही आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल पर पात्र परिवार का नाम अपडेट हो जाएगा।

चंडीगढ़:  हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाने का रास्ता सरल कर दिया है। अब नया राशन कार्ड बनने और पहली बार राशन उठाने के साथ ही आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल पर पात्र परिवार का नाम अपडेट हो जाएगा। पात्र परिवार का आयुष्मान कार्ड भी स्वतः बन जाएगा। इस कार्ड पर किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज करा सकेंगे। इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

सरकार ने प्रत्येक नागरिक को पांच लाख रुपए तक का आयुष्मान कार्ड की सुविधा तो प्रदान कर दी है। परिस्थितियां ऐसी हैं कि बहुत से लोग गोल्डन कार्ड नहीं बनवा सके हैं। समस्या के समाधान को लेकर कई स्तर पर काम चल रहा है। विभाग ने नया साफ्टवेयर बनाया है।

 सिविल सर्जन डा. जयंत आहूजा ने बताया कि जैसे ही राशन कार्ड बनेगा और वे जन वितरण प्रणाली की दुकान से पहली बार राशन लेंगे, राशन कार्ड के लिंक को नया साफ्टवेयर कंज्यूम कर लेगा। डा. आहूजा के मुताबिक आयुष्मान पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा। सरकारी-निजी अस्पतालों के आयुष्मान भारत काउंटर, कामन सर्विस सेंटर से कार्ड प्रिंट करा सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!