Sonipat News: यमुना में खनन के दौरान अनियमिताएं, नियमों की अनदेखी करने का मामला...जांच के आदेश

Edited By Isha, Updated: 25 May, 2025 02:28 PM

irregularities during mining in yamuna

हरियाणा के सोनीपत जिले स्थित गांव असदपुर के पास यमुना नदी में खनन कर रही एक कंपनी पर खनन के दौरान नियमों की अनदेखी करने का मामला सामने आया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कमेटी द्वा

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले स्थित गांव असदपुर के पास यमुना नदी में खनन कर रही एक कंपनी पर खनन के दौरान नियमों की अनदेखी करने का मामला सामने आया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की कमेटी द्वारा यमुना घाट का निरीक्षण किया तो इसमें कंपनी की लापरवाही उजागर हो गई।

कमेटी के अनुसार कंपनी एनजीटी के नियमों विरुद्ध भारी मशीनरी से यमुना नदी के अंदर रेत खनन करती पाई गई। रेत के बड़े टीलों के कारण नदी की धारा का प्रवाह भी प्रभावित किया गया था। कई अवैध रास्ते बनाए गए थे। कमेटी की रिपोर्ट पर वाटर सर्विसेज के एसडीओ ने कंपनी को पत्र लिखकर खनन बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं, डीसी ने तीन अधिकारियों की कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए हैं।

रेत खनन के लिए मैसर्ज जेलकोवा बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड को लाइसेंस दिया हुआ है। सिंचाई विभाग के एसई आरके बोडवाल, एक्सईएन आशीष कौशिक, गुलशन कुमार और एसडीएओ हिमांशु की कमेटी ने 22 मई को गांव असदपुर में कंपनी की खनन साइट का जायजा लिया था। इस दौरान रेत खनन में नियमों की अनदेखी मिली। कमेटी ने जिला उपायुक्त, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी।

उधर, डीसी डॉ. मनोज कुमार ने सिंचाई विभाग की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए तीन अधिकारियों की कमेटी बनाकर जांच सौंप दी है। कमेटी में सोनीपत के एसडीएम, जिला खनन अधिकारी और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी शामिल हैं। कमेटी साइट पर जाकर जांच करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी।


मैसर्ज जेलकोवा बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर संदीप चहल ने कहा कि हमारी कंपनी को 10 साल के लिए यमुना में खनन का लाइसेंस मिला है। हम 9 साल से यहां खनन कर रहे हैं। खनन नियमों और एनजीटी के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। खनन विभाग के अधिकारी भी साइट का जायजा लेते हैं। पिछले कुछ समय से सिंचाई विभाग के कई अधिकारी परेशान कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

29/1

3.3

Chennai Super Kings

230/5

20.0

Gujarat Titans need 202 runs to win from 16.3 overs

RR 8.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!