Edited By Manisha rana, Updated: 16 Aug, 2023 11:38 AM

बीते कई दिनों से हरियाणा में डीजीपी के नाम को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। अब हरियाणा के नए डीजीपी आईपीएस शत्रुजीत कपूर बनाए गए है।
चंडीगढ़ : बीते कई दिनों से हरियाणा में डीजीपी के नाम को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। अब हरियाणा के नए डीजीपी आईपीएस शत्रुजीत कपूर बनाए गए है। यह 15 अगस्त को रिटायर हुए पीके अग्रवाल की जगह लेंगे।

कपूर नए डीजीपी के तौर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की पहली पसंद बताए जा रहे हैं और शायद यही वजह है कि उनका नाम डीजीपी के लिए लगभग तय माना जा रहा है। कपूर वर्तमान में एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजीपी हैं।
बता दें कि हरियाणा के वर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल 15 अगस्त को रिटायर हो गए हैं। जिन तीन नामों पर संघ लोक सेवा आयोग ने मुहर लगाई है, उनमें शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा का नाम शामिल था। हरियाणा कैडर से 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजी के पद पर तैनात हैं। हरियाणा पुलिस में उनकी इमेज एक तेजतर्रार और सख्त अफसर की है। शायद यही वजह है, जिसके लिए उन्हें नए डीजीपी के तौर पर सबसे आगे माना जा रहा है। हरियाणा के जींद से आने वाले शत्रुजीत कपूर का ट्रैक रिकॉर्ड भी उनके चयन में अहम भूमिका निभा सकता है। बिजली वितरण निगम में अहम पदों पर रहने के दौरान किए गए उनके कामों की तारीफ आज भी होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)