गोहाना पहुंचे अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान योगेश्वर दत्त, एशियन गेम्स में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 30 Sep, 2023 04:08 PM

हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान रहे और बीजेपी के बरोदा से दो बाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे योगेश्वर दत्त ने एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बधाई दी है। योगेश्वर दत्त ने कहा है कि जिस प्रकार से...
गोहाना(सुनील जिंदल): हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान रहे और बीजेपी के बरोदा से दो बाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे योगेश्वर दत्त ने एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बधाई दी है। योगेश्वर दत्त ने कहा है कि जिस प्रकार से हमारे खिलाड़ियों के मेडल ला रहे है। इस तरह से सौ मेडल लाने का टारगेट है,जिसे सभी खिलाड़ी मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वहीं शूटिंग में 6 गोल्ड मेडल भी आए है। यह देश के लिए बहुत अच्छी बात है।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान योगेश्वर दत्त आज गोहाना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विशाल काली रमण पहलवानों के बीच सीधे चयन के विवाद को लेकर कहा कि मैं इस पर पहले बहुत बोल चुका हूं, सीधे चयन नहीं होना चाहिए था। बृज भूषण मामले में पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल होने पर बोले यह कोर्ट का मामला है। वहीं बरोदा उप चुनाव में सीएम द्वारा करोड़ों रुपए की घोषणा किए जाने के बाद कोई काम नहीं होने पर सफाई दी और कहा कि उस हलके में डेढ़ सौ करोड़ रुपए का काम हो चुका है। योगेश्वर दत्त ने कहा कि एशियन गेम्स में हमारे खिलाड़ियों का अब तक प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है। जिस प्रकार से शूटिंग में 6 गोल्ड मेडल आ चुके है। जो एशियन गेम्स में सौ मेडल लाने का टारगेट दिया जाए। उसे भी हमारे खिलाड़ी हासिल कर लेंगे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)