Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Mar, 2025 02:25 PM

भिवानी जिले सहित दादरी के किसान संगठनों ने सरकार के अधिकारियों व बीमा कंपनी करोड़ों रूपये के घोटाले का आरोप लगाया है। किसान संगठनों ने फसल बीमा क्लेम राशि में 350 करोड़ रुपए का घोटाला बताया है।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : भिवानी जिले सहित दादरी के किसान संगठनों ने सरकार के अधिकारियों व बीमा कंपनी करोड़ों रूपये के घोटाले का आरोप लगाया है। किसान संगठनों ने फसल बीमा क्लेम राशि में 350 करोड़ रुपए का घोटाला बताया है। जिसके विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा सहित दूसरे किसान संगठनों के लोगों ने वीरवार को दादरी लघु सचिवालय परिसर में धरना दिया और नारेबाजी कर घोटाले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
दादरी लघु सचिवालय में आयोजित धरने पर दादरी व भिवानी के किसान संगठनों व अठगामा खाप के पदाधिकारियों सहित दूसरे संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने कहा कि खरीफ सीजन 2023 के दौरान चरखी दादरी व भिवानी जिले में कपास की फसल बर्बाद हो गई थी। किसानों द्वारा प्रीमियम राशि भरकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया गया था। लेकिन सरकार के कुछ अधिकारियों ने बीमा कंपनी के साथ मिलकर क्लेम राशि में 350 करोड़ रुपए का घोटाला कर दिया। जिसमें 200 करोड़ रुपए भिवानी जिले और 150 करोड़ रुपए दादरी जिले के किसानों के हैं।
गांवों में जाकर घोटाला उजागर करेंगें- प्रदर्शनकारी
धरना दे रहे लोगों ने इस दौरान बीमा कंपनी व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया और क्लेम राशि देने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों की बीमा क्लेम राशि डकारने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और किसानों के खातों में क्लेम राशि डाली जाए। धरनारत लोगों ने कहा कि वे दोनों जिलों में गांव-गांव जाकर इस घोटाले को उजागर करेंगे। वहीं किसान नेताओं को वार्ता के लिए बुलाकर हिरासत में लेने पर भी रोष जताया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र व किसान की हत्या है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)