Edited By Isha, Updated: 25 Mar, 2025 12:56 PM
सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए 47 सदस्यीय भारतीय दल रवाना हो गया है। यह प्रतियोगिता जॉर्डन की राजधानी अम्मान में मंगलवार से शुरू हो रही है जिसमें भारतीय पहलवान अपना दम दिखाएंगे।
सोनीपत: सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए 47 सदस्यीय भारतीय दल रवाना हो गया है। यह प्रतियोगिता जॉर्डन की राजधानी अम्मान में मंगलवार से शुरू हो रही है जिसमें भारतीय पहलवान अपना दम दिखाएंगे। भारतीय दल में 30 पहलवानों के अलावा कोच, 3 फिजियो, 3 रैफरी, एक एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट व एक चिकित्सक भी शामिल हैं।
सीनियर एशियाई चैंपियनशिप 25 से 30 मार्च तक चलेगी। भारतीय दल में शामिल 30 पहलवानों में से 26 पहलवान अकेले हरियाणा से हैं। ऐसे में इन पहलवानों पर सबकी नजर रहेगी 125 व 26 मार्च को ग्रीको रोमन स्टाइल के मुकाबले खेले जाएंगे। 27 व 28 मार्च को महिला वर्ग के मुकाबले में होंगे, वहीं 29 व 30 मार्च को पुरुष वर्ग के फ्री स्टाइल के मुकाबले खेले जाएंगे।
फ्री स्टाइल कोच जगमिंद्र सिंह, चंद्रा विजय सिंह, नरेंद्र को नियुक्त किया गया है जबकि फिजियो विशाल कुमार राय होंगे। एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट राजवीर सिंह होंगे। ग्रीको रोमन कोच हरगोबिंद सिंह, शशि भूषण प्रसाद, सुनील कुमार राणा को नियुक्त किया गया है। वहीं, महिला टीम के लिए कोच विरेंद्र सिंह, मंजीत रानी, सोनू खत्री होंगे जबकि फिजियो लीना रुस्तागी को बनाया गया है।
भारतीय दल में शामिल पहलवान पुरुष टीम
फ्री स्टाइल चिराग (57 किग्रा), उदित (61 किग्रा), सुजित (65 किग्रा), विशाल कालीरमण
(70 किग्रा), जयदीप (74 किग्रा), चंद्रमोहन (79 किग्रा), मुकुल दहिया (B6 किग्रा), दीपक पूनिया (92 किग्रा), जोंटी कुमार (97 किग्रा), दिनेश (125 किग्रा)।
ग्रीको रोमन: नितिन (55 किग्रा), सुमित (60 किग्रा), उमेश (63 किग्रा), नीरज (67 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा), सागर (77 किग्रा), राहुल (82 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), नितेश (97 किग्रा), प्रेम (130 किग्रा)।
वरिष्ठ महिला टीम: अंकुश (50 किग्रा), अंतिम (53 किग्रा), निशु (55 किग्रा), नेहा शर्मा (57 किग्रा), मुस्कान (59 किग्रा), मनीषा (62 किग्रा), मोनिका (65 किग्रा), मानसी लाठर (68 किग्रा), ज्योति बेरवाल (72 किग्रा), रीतिका (76 किग्रा)।