पिछले 18 सालों में जजपा,भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश को किया बर्बाद: अभय चौटाला

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 11 Jul, 2023 09:28 PM

in the last 18 years jjp bjp and congress ruined the state abhay chautala

इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने कहा कि पिछले 18 सालों में कांग्रेस, भाजपा और जजपा ने प्रदेश का सत्यानाश किया है, उसे फिर से पटरी पर लाया जाएगा। किसान, कमेरे, कर्मचारी, छोटा व्यापारी समेत सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर स्वर्गीय जननायक देवीलाल की...

जींद(अमनदीप पिलानिया): इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने कहा कि पिछले 18 सालों में कांग्रेस, भाजपा और जजपा ने प्रदेश का सत्यानाश किया है, उसे फिर से पटरी पर लाया जाएगा। किसान, कमेरे, कर्मचारी, छोटा व्यापारी समेत सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर स्वर्गीय जननायक देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाया जाएगा। पूरे प्रदेश में जनता का समर्थन मिल रहा है। इस बार हरियाणा में इनेलो पार्टी ही परचम लहराएगी।

PunjabKesari

कई नेताओं ने इनेलो का थामा दामन

 

बता दें कि इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार  मंगलवार को 131वें दिन की शुरूआत हलका उचाना के गांव अलेवा से शुरू हुई और हसनपुर होते हुए नंगूरा पहुंची। इसके बाद इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने जींद में राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने की। इस अवसर पर कलायत के पूर्व विधायक जोगी राम ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह इनेलो की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही बड़ी संख्या में दूसरे दलों को छोडक़र प्रदेश के अन्य जिलों से आए लोगों ने इनेलो में अपनी आस्था जताई और पार्टी में शामिल हुए।

PunjabKesari

प्रदेश में पूरी तरह से माहौल इनेलो के पक्ष में हैं: अभय चौटाला

 

बैठक को संबोधित करते हुए इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि अभय सिंह चौटाला द्वारा की जा रही परिवर्तन पदयात्रा से इनेलो पार्टी प्रदेश के लोगों का विश्वास बढ़ा है और माहौल पूरी तरह से इनेलो के पक्ष में हो गया है। इनेलो सुप्रीमो ने बैठक में मौजूद सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विषम परिस्थितियों में पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहने और पार्टी को फिर से उसी मुकाम पर लाने के लिए उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना की और पीठ थपथपाई। बैठक में मौजूद लोगों की हौसलाफजाई करते हुए इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि बुरा समय बीत चुका है और अच्छा समय शुरू हो चुका है।

 

जननायक देवीलाल के जन्मदिन पर कैथल में होगी रैली: अभय चौटाला

 

प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि बैठक में किसानों की फसलों का मुआवजा दिए जाने बारे, सरकार द्वारा बनाए विभिन्न पोर्टलों से लोगों को आ रही समस्या बारे, प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी बारे और प्रॉपर्टी आईडी व परिवार पहचान पत्र में हुई त्रुटियों को ठीक करने बारे चार प्रस्ताव पास किए गए। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को स्वर्गीय जननायक देवीलाल के जन्मदिवस पर प्रस्तावित सम्मान दिवस रैली के स्थान में पार्किंग और मंडियों में जीरे की फसल की आवक को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया है। अब रैली कुरूक्षेत्र की बजाय कैथल में करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सम्मान दिवस रैली का प्रदेशवासियों को न्यौता देने के लिए 10 सितंबर से 17 सितंबर तक सभी जिलों का दौरा करेंगे और एक दिन में तीन जिलों को कवर करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली के बाद भी लोकसभा और विधानसभा तक यह यात्रा जारी रहेगी और जिस तरह का लोगों का रुझान मिल रहा है उसको देखते हुए यह दावा करते हैं कि 2024 में हर हालत में 1987 दोहराएंगे।

 

कौशल रोजगार निगम में RSS के निजी लोगों लगाया जा रहा: अभय चौटाला

 

अभय चौटाला ने कौशल विकास रोजगार निगम को बहुत बड़ा फ्रॉड बताते हुए कहा कि इस निगम में सरकार की तरफ से सिर्फ एक आईएएस को लगाया गया है। बाकी सभी आरएसएस के निजी लोगों को लगाया गया हैं। कौशल रोजगार निगम में ये आरएसएस के लोग बड़ी चतुराई से नौकरियों में बड़े पैमाने पर घपले कर रहे हैं। पहले सी और डी ग्रुप के पदों के लिए एक ऐसे अखबार में छोटा सा विज्ञापन देते हैं जिसकी सर्कुलेशन न के बराबर होती है। उसके बाद एक निर्धारित दिन को इसका पेपर लिया जाता है। उसके बाद औपचारिक मेरिट बनाकर एक साल के बाद आरएसएस के लोगों को उन पदों पर लगा दिया जाता है।

                               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!