Edited By Manisha rana, Updated: 14 Jul, 2023 04:35 PM

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मारकंडा नदी में उतरे तीन कांवड़िए पानी के तेज बहाव में बह गए। गोताखोर की टीम उनकी तलाश में जुट हुई है।
शाहाबाद (राजेश/रणदीप) : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मारकंडा नदी में उतरे तीन कांवड़िए पानी के तेज बहाव में बह गए। गोताखोर की टीम उनकी तलाश में जुट हुई है, मगर अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। तीनों शाहाबाद के गांव सुलखनी के रहने वाले हैं। वहीं उनके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि सुलखनी गांव के 15 युवक कांवड़ लेकर मारकंडा मंदिर में आकर रुके हुए हैं। करीब साढ़़े 3 बजे नदी में एक बच्चा बह रहा था, जिसे बहता देख उसे बचाने के लिए 5 कांवडिए नदी में उतर गए। इसमें दो तो बाहर आ गए, मगर तीन युवक गुरसेवक, रमन और अजीत नदी के तेज बहाव में बह गए। तीनों ही युवक अविवाहित है। वहीं मौके पर गोताखोर की टीम उनकी तलाश कर रही है। अभी नदी में पानी का स्तर भी ज्यादा है और बहाव भी तेज है, जिस कारण गोताखोरों को भी मुश्किल हो रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)