Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Dec, 2024 09:39 PM
झज्जर जिले के मांगावास गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह घटना गांव मांगावास की है।
झज्जर : झज्जर जिले के मांगावास गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह घटना गांव मांगावास की है। काबू गए आरोपियों की पहचान देवेंद्र निवासी मातन और मोहित निवासी डावंला के रूप में हुई है।
स्पेशल स्टाफ उप निरीक्षक रिषिपाल ने बताया कि दलबीर ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि शादी समारोह के दौरान डीजे बज रहा था। मेरा भतीजा सचिन और मेरा भांजा गांव अहरी निवासी सौरभ के प्रोग्राम में गए हुए थे। डीजे बजने के दौरान मांगवास निवासी संजय के साथ कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी की रंजिश में संजय ने दुनाली से सचिन की छाती में गोली मारी। गोली चलाने के बाद सभी आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
दलबीर ने बताया अपने भतीजे सचिन को इलाज के लिए पीजीआई लेकर गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उप निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कोर्ट झज्जर में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)