हरियाणा में समर्थकों ने सैलजा को भावी मुख्यमंत्री बताकर मनाया उनका जन्मदिन

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 24 Sep, 2023 06:49 PM

in haryana supporters celebrated selja s birthday

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा के जन्मदिवस पर रविवार को जहां उनके समर्थकों ने इस दिन को खास रूप में मनाते हुए रक्तदान शिविर व हवन यज्ञ आयोजित करके उनके स्वस्थ जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की, तो वहीं...

चंडीगढ़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा के जन्मदिवस पर रविवार को जहां उनके समर्थकों ने इस दिन को खास रूप में मनाते हुए रक्तदान शिविर व हवन यज्ञ आयोजित करके उनके स्वस्थ जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की, तो वहीं कुमारी सैलजा को उनके दिल्ली स्थित आवास पर बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। इस बीच लंबे अंतराल के बाद सैलजा समर्थकों व कार्यकत्र्ताओं में एक नया जोश व उत्साह देखने को मिला। अनेक नेताओं ने टिवटर के जरिए अपने बधाई संदेश संप्रेषित किए हैं, इनमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस नेता सचिन पायलट मुख्य रूप से शामिल है। विशेष बात यह है कि सोशल मीडिया मंच पर कुमारी सैलजा ने बधाई देने वाले सभी नेताओं, कार्यकत्र्ताओं एवं समर्थकों का धन्यवाद भी किया है।

प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

गौरतलब है कि कुमारी सैलजा के बदलते तेवरों के साथ ही हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों में भी कुमारी सैलजा के समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है। पहली बार व्यापक पैमाने पर उनके जन्मदिवस पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उनके समर्थकों की ओर से फल वितरण, रक्तदान शिविर एवं हवन यज्ञ करके उनका जन्मदिन मनाया गया। विशेष बात यह है कि उनके समर्थकों की ओर से कुमारी सैलजा को भावी मुख्यमंत्री की संज्ञा दी जा रही है। खास पहलू यह है कि प्रदेश कांग्रेस के बड़े चेहरों के अलावा विभिन्न राज्यों के मंत्रियों, विधायकों, पूर्व सांसदों सहित अनेक नेताओं ने कुमारी सैलजा को जन्मदिवस पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से कुमारी सैलजा के तेवर भी पहले की बजाय काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं और अब वे खुलकर मुख्यमंत्री के पद से लेकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रख रही हैं। सैलजा के इन बदलते हुए तेवरों के बाद उनके समर्थकों में भी उत्साह नजर आ रहा है और यही कारण है कि बड़े पैमाने पर कुमारी सैलजा का जन्मदिवस पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित अनेक लोगों ने दी बधाई

कुमारी सैलजा को उनके जन्मदिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छतीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चंद्रदास महंत, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री, सचिन पायलट, पूर्व मंत्री किरण चौधरी, मुलाना के विधायक वरुण चौधरी, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल, कांग्रेस नेता अरुण मोतीलाल वोहरा, प्रमोद दुबे, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्रोई, विधायक शमशेर गोगी, विधायक शैली चौधरी, पी.एल. पूनिया, बॉक्सर विजेंद्र, युवा कांग्रेस पश्चिम बंगाल, रामकिशन गुर्जर सहित अनेक नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टवीट करते हुए लिखा कि ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा जी को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके सुदीर्घ, सुखमय जीवन एवं दीर्घ सेवाकाल की कामना करता हूं।’ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष  चंद्रदास महंत ने टवीट करते हुए लिखा कि ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री, आई.सी.सी. राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।’ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टवीट के जरिए कुमारी सैलजा को जन्मदिवस की बधाई देते हुए लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा जी को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं। मैं आपके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’ उत्तरप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने टवीट करते हुए लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

बाबा विश्वनाथ आपको लंबी आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।’ रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव ने टवीट किया कि ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।’ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर ने टवीट करते हुए लिखा कि ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री, जुझारू कर्मठ, कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठावान, साहस की प्रतिमूर्ति, जिनका ओजस्वी नेतृत्व हम सब के लिए प्रेरणास्रोत हैं, कुमारी सैलजा को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं,भगवान आपको हमेशा स्वस्थ रखें दीर्घायु जीवन प्रदान करें।’ पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई ने रविवार को दिल्ली में कुमारी सैलजा से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कुमारी सैलजा को जन्मदिवस की बधाई देते हुए टवीट किया कि ‘शुभ हो मंगल कारक हो, जन्मदिन मुबारक हो, अज्ञान तिमिर हारक हो, आनंद का विस्तारक हो, समृद्धि का सूर्य उदय हो, सुख-सम्पदा प्रदायक हो ! जनसेवक, जनप्रिय नेत्री, बहन कुमारी सैलजा  को जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुख समृद्धि प्रदान करें!’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी.एल. पूनिया ने टवीट किया कि  ‘कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कुमारी शैलजा जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन प्रदान करे।’ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी ने टवीट करते हुए लिखा कि ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी आदरणीय कुमारी सैलजा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करती हूं।’ कालका के विधायक प्रदीप चौधरी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘हम सबकी प्रेरणास्रोत व सभी वर्गों की बुलंद आवाज़ कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बहन कुमारी सैलजा को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’

 

कुमारी सैलजा पिछले करीब साढ़े 3 दशक से कांग्रेस में सक्रिय हैं। वे तीन बार केंद्र में मंत्री रहने के अलावा चार बार लोकसभा की सदस्य रह चुकी हैं। हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रहने के अलावा वे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की भी अध्यक्ष रही हैं। वर्तमान में वे कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और छत्तीसगढ़ राज्य की प्रभारी हैं। कुमारी सैलजा को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का भरोसेमंद माना जाता है। विवादों से दूर रहने वाली कुमारी सैलजा साल 1988 में सक्रिय राजनीति में आई। अपनेे पिता के निधन के बाद उन्होंने सिरसा लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ा। इसके बाद वे साल 1991 आर 1996 में सिरसा से जबकि साल 2004 और 2009 में अंबाला से लोकसभा की सदस्य चुनी गईं। कुमारी सैलजा के राजनीति में आने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। आई.ए.एस. बनने का सपना देख रही कुमारी सैलजा को उस वक्त अचानक सियासत में कदम रखना पड़ा जब उनके पिता तत्कालीन केंद्रीय मंत्री चौ. दलबीर सिंह का 1988 में निधन हो गया और उनके निधन से रिक्त हुई सिरसा संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में कुमारी सैलजा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा। उस वक्त सैलजा बेशक चुनाव हार गई, मगर उनके सियासी सफर की शुरूआत अपने पिता के ही निर्वाचन क्षेत्र सिरसा से हो गई। इसके बाद 1989 में हुए सामान्य चुनाव में भी उन्हें हार मिली। सिरसा से पहली बार 1991 में सांसद व केंद्रीय मंत्री बनी सैलजा ने अपनी निष्ठा, संघर्ष व स्वच्छ राजनीति के बूते राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और आज उनकी पहचान कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी दलित नेत्री के रूप में होती है। चार बार सांसद और तीन बार केंद्र में मंत्री रह चुकी कुमारी सैलजा गांधी परिवार की किचन कैबीनेट की खास सदस्यों में शुमार हैं।

 

गौरतलब है कि कुमारी सैलजा को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का विश्वासपात्र माना जाता है। कुमारी सैलजा कांग्रेस पार्टी के प्रति हमेशा से ही वफादार रही हैं। विवादों से हमेशा दूर रहने वाली कुमारी सैलजा ने संगठन में रहते हुए पार्टी को मजबूत किया है। विशेष बात यह है कि उन्हें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भी करीबी माना जाता है। कुमारी सैलजा के पिता चौ. दलबीर सिंह तीन दशक कांग्रेस की सियासत में सक्रिय रहे और अपने पिता के निधन के बाद 1988 से कुमारी सैलजा कांग्रेस में रहकर राजनीति कर रही हैं। कांग्रेस हाईकमान की ओर से जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से उन्हें हटाया गया तो भी सैलजा ने शीर्ष नेतृत्व के फैसले को ही सर्वोपरि बताया था। कुमारी सैलजा तेजी से एक दलित महिला नेत्री के रूप में राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बनाने में सफल हुई हैं। संगठन में व्यस्त होने के बावजूद कुमारी सैलजा अक्सर अपने गृह राज्य हरियाणा में भी पर्याप्त समय देती हैं और इन दिनों कांग्रेस पार्टी की नीतियों और एजैंडे को लेकर जनता के बीच जा रही हैं और उन्होंने कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत भी अपने गृह राज्य हरियाणा में पूरी सक्रियता दिखाते हुए प्रदेश के अधिकांश जिलों में मुहिम चलाकर कार्यकत्र्ताओं का हौसला बढ़ाया है। इसके अलावा वे अपने गृह राज्य हरियाणा में सामाजिक रूप से भी काफी एक्टिव हैं। 

      (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

      (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!