Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Jul, 2025 10:11 PM

इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के महानिदेशक ने पत्र जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए विभाग ने कहा कि...
चंडीगढ़ : प्रदेश में राशन डिपो पर प्रत्येक लाभार्थी को e-KYC (Know Your Customer) कराना होगी। इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के महानिदेशक ने पत्र जारी किया है। जिसमें सभी डिपो को e-KYC कराने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए विभाग ने कहा कि e-KYC मोबाइल एप के जरिये भी की जा सकती है।
विभाग द्वारा जारी किए पत्र कहा गया है कि राज्य में राशन डिपो पर ब्रिकी यंत्रों के माध्यम से बायोमीट्रिक के तहत लाभार्थियों का e-KYC की प्रक्रिया जारी है। सभी PDS (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के लाभार्थियों का e-KYC (Know Your Customer) करवाना जरूरी है। अधिकारियों का मानना है कि परिवार के एक या दो सदस्य ही डिपो पर राशन लेने जाते हैं बाकि परिवार के अन्य सदस्य काम-काज के कारण बाहर जाते हैं। इसलिए केंद्र सरकार ने मेरा e-KYC मोबाइल एप्लीकेशन को लागू किया है जिसके तहत पीडीएस से जुड़े लाभार्थी इस एप के माध्यम से e-KYC के माध्यम से अपना चेहरा सर्टिफाइड करवा सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)