Edited By Manisha rana, Updated: 18 Dec, 2024 01:59 PM
किसानों का रेल रोको प्रदर्शन आज पंजाब में शुरू हो गया है। किसानों ने रेल रोको को लेकर पहले ही ऐलान किया था कि वह 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन करेंगे।
अंबाला (अमन कपूर) : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन आज पंजाब में शुरू हो गया है। किसानों ने रेल रोको को लेकर पहले ही ऐलान किया था कि वह 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन करेंगे। रेल रोको आंदोलन से अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर भी असर दिखने लगा है। यात्रियों को आने जाने में काफी असुविधा हो रही है।
बताया जा रहा है कि यात्रियों को टिकट देने से मना किया जा रहा है। यात्री धूप का सहारा लेकर रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेनों का इंतजार करते नजर आ रहे है। उत्तर रेलवे अंबाला मंडल द्वारा पूछताछ के लिए एक काउंटर लगाया गया है जिससे यात्री उस काउंटर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों ने बताया कि हमें पंजाब, बिहार की तरफ जाना है लेकिन यहां पर टिकट काउंटर ही बंद कर दिया गया है। हमें टिकट नहीं दी जा रही और कहां जा रहा है कि 3 घंटे के लिए ट्रेने लेट है। हमें अब रेलवे स्टेशन पर ही बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। इस बारे में जब जीआरपी थाना के इंचार्ज धर्मवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर यात्रियों के लिए पूरी तैयारी है। फोर्स हमारी पूरी तरह से तैयार है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)