'तूफानों से खेलता हूं, मैं खुद भी एक तूफान', विज का सदन में अनोखा अंदाज

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Mar, 2025 05:43 PM

i play with storms i am a storm myself  vij s unique style in the house

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को ध्यान में रखते हुए हुए कहा कि ‘‘जो मैं कहता हूं गाता हूं उससे आप नाराज हो जाते हो।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को ध्यान में रखते हुए हुए कहा कि ‘‘जो मैं कहता हूं गाता हूं उससे आप नाराज हो जाते हो। उन्होंने कहा कि मैं जो गाता हूं मैं किसी को रेफर करके या संदर्भ करके नहीं गाता। कल भी मैंने कुछ पंक्तियां सुनाई थी वह किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है क्योंकि यह मैं खुद लिखता हूं यह चोरी हुई की हुई नहीं है।

उन्होंने बताया कि ‘‘जब कुछ लिखा जाता है तो उस समय माहौल कुछ और होता है और जब सुनाया जाता है तो माहौल कुछ और होता है इसलिए कोई अपने पर ले लेता है जबकि मैंने जो कल कहा था कि मुझसे मत खेल, ‘मैं आग हूं मैं अगर मैं फैल गया तो तू भाग भी नहीं पाएगा’। उन्होंने साफ किया कि यह किसी से संबंधित नहीं है’’। 

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की फरमाइश को लेकर उन्होंने कहा कि मैं उनकी (भूपेन्द्र सिंह हुडडा) हर फरमाइश पूरी करता हूं तो एक गाने की दो लाइन सुनना चाहता हूं जिसके तहत उन्होंने गाया कि:-

तूफानों से खेलता हूं मैं ।
मैं खुद भी एक तूफान हूं ।।
मुझ से टकराने वालों के लिए।
मैं अंत का पैगाम हूं...

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!