Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 May, 2025 06:00 PM

गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक बर्तन साफ करने के जूना बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री के अंदर से कर्मचारियों व मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
गन्नौर (कपिल शर्मा) : गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक बर्तन साफ करने के जूना बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री के अंदर से कर्मचारियों व मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। देखते ही देखते आग की लपटे इतनी तेज फैल गई कि आसमान में धुंए का गुबार बन गया। आग की सूचना पर बड़ी थाना पुलिस व अग्निशमन गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। जिसके बाद फैक्ट्री के पीछे दीवारों को तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया।
जानकारी अनुसार बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फेस-1 में एवन फाइबर नाम की फैक्ट्री है। जिसमें बर्तन साफ करने के जूना बनाया जाता है। फैक्ट्री में करीब 40 से 50 कर्मचारी काम कर रहे थे। इस दौरान जब वह फोम के जुने को चिपका रहे थे तो मोटर में शॉर्ट-शर्किट से आग लग गई। जिस कारण साथ में रखे केमिकल के ड्रम में आग लगी। कुछ ही देर में आग पहली मंजिल से दूसरी मंजिल पर पहुंच गई।
फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची
फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने फेक्ट्री से निकल कर अपनी जान बचाई ओर आग लगने की सूचना बड़ी थानां पुलिस व फायरकर्मियों को दी। आग इतनी भयंकर थी कि फायर की सोनीपत व पानीपत से करीब 10 गाड़िया मौके पर बुलाई गई। दमकल टीम ने कड़ी मशक्त के बाद आग बुझाई। वहीं बड़ी थानां प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि करीब 2 घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और किसी तरह जानी नुकसान नहीं हुआ।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)