Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jul, 2022 06:49 PM

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के एक्सईएन कार्यालय में कार्यरत जेई सुनील मेहला को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हाथों गिरफ्तार...
पानीपत (सचिन) : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के एक्सईएन कार्यालय में कार्यरत जेई सुनील मेहला को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हाथों गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि जेई 70 हजार रुपए की मांग कर रहा था तथा वह यह रिश्वत बिल पास करवाने की एवज में मांग रहा था। समालखा कस्बे के गांव चुलकाना के रहने वाले राजेश कुमार ने विजिलेंस को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि एचएसवीपी में कार्यरत जेई सुनील मेहला उससे लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। जेई उसके द्वारा किए गए काम के बिल पास करवाने की एवज में यह रुपए मांग रहा था।आरोपी जई को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)