भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया HSSC, सरकारी नौकरियों में धांधली के लगातार लग रहे आरोप : अभय चौटाला

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 31 Jan, 2023 09:31 AM

hssc has become a bastion of corruption  abhay chautala

अभय ने कहा कि अब तो एडीओ और वेटरनरी सर्जन जैसी सरकारी नौकरियों में धांधली के आरोप लगा कर इस बात की तस्दीक भाजपा के ही केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान और प्रदेश के कृषि मंत्री ने भी कर दी है।

सिरसा : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) पूरी तरह भ्रष्टाचार का गढ़ बन गई है। चौटाला ने कहा कि सरकारी नौकरियों की भर्ती करने वाली संस्था एचपीएससी के खिलाफ सरकारी नौकरियों में धांधली के लगातार खुलासे हो रहे हैं। बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली हरियाणा की गठबंधन सरकार में धांधली कर सरकारी नौकरियां बेचने का काम बदस्तूर जारी है। अब तो एडीओ और वेटरनरी सर्जन जैसी सरकारी नौकरियों में धांधली के आरोप लगा कर इस बात की तस्दीक भाजपा के ही केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान और प्रदेश के कृषि मंत्री ने भी कर दी है।

 

अभय चौटाला ने कहा कि जो बच्चा एग्रीकल्चर साइंटिस्ट भर्ती बोडर् का पेपर पास कर लेता है और वो एचपीएससी में फेल हो जाए यह बात गले से उतरने वाली नहीं है। एडीओ और वेटरनरी सर्जन की भर्ती के लिए करवाई गई परीक्षा में गलत प्रश्र देना और गलत पेपर देना यह साफ दर्शाता है कि बड़े पैमाने पर धांधली करने के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया था। उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा नीत गठबंधन सरकार ने एचपीएससी को सरकारी नौकरियां बेचने की दुकान बना दी है। इससे पहले एचपीएससी पर डेंटल डाक्टर और एचसीएस की नौकरियां बेचने जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं। एचपीएससी का उप-सचिव सरकारी नौकरी की भर्ती में धांधली करने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है और उसके दफ्तर से करोड़ों रूपए बरामद हो चुके हैं, लेकिन सरकार में बैठे बड़े मगरमच्छों को बचा लिया गया। एडीओ और वेटरनरी सर्जन भर्ती मामले में एचपीएससी के अध्यक्ष और इससे संबंधित सभी लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर किया जाए। साथ ही पूरे मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देख-रेख में केंद्रीय जांच ब्यूरो से करवाई जाए ताकि जो योग्य युवा सरकारी नौकरियों से वंचित रह गए हैं उन्हें न्याय मिल सके और दोषियों पर कड़ी कारर्वाई की जा सके।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!