HSEB 2020 : विद्यार्थी बोले- नकल मारना तो पाप है, पर पास भी तो होणा सै

Edited By Isha, Updated: 08 Mar, 2020 02:02 PM

hseb 2020 students say  to kill copying is a sin but even near

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की शनिवार को 10वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन किया। हिंदी विषय में भी जिले के विद्यार्थी कमजोर निकले। जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रो......

हिसार (ब्यूरो) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की शनिवार को 10वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन किया। हिंदी विषय में भी जिले के विद्यार्थी कमजोर निकले। जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रो पर नकल कर रहे 45 परीक्षार्थियों की यू.एम.सी. बनी। वहीं, नारनौंद तहसील में परीक्षा में नकल करवा रहे एक शिक्षक को बोर्ड फ्लाइंग ने रिलीव कर दिया।

परीक्षाओं के मात्र 5 दिनोंं में ही हिसार जिले में 117 नकलची विद्यार्थियों की यू.एम.सी. बन चुकी हैं। बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि 8, 9 व 10 मार्च को छुट्टी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं होगी। 11 मार्च को 12वीं कक्षा की गणित की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि नकलरहित परीक्षा आयोजित करवाने के लिए हर तरह के सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। ड्यूटी में लापरवाही करने वाले शिक्षकों को रिलीव किया जा रहा है। वहीं, कुछ विद्याॢथयों ने कहा कि ये बात हमें पता है कि नकल मारना पाप है, पर पास भी तो हौणा सै।

इतने विद्यार्थी दे रहे परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अनुसार हिसार  में 2 लाख 94 हजार 588 विद्यार्थी 10वीं व 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं। इनमें 1 लाख 64 हजार 85 छात्र व 1 लाख 30 हजार 503 छात्राएं शालिम हैं। दोनों कक्षाओं की सफल परीक्षा के लिए जिले भर में 138 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार हरियाणा प्रदेश में शैक्षिक स्तर 10वीं कक्षा के 3 लाख 47 हजार 809 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें 1 लाख 55 हजार 743 छात्राएं व 1 लाख 92 हजार 66 छात्र शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!