Edited By Isha, Updated: 29 Nov, 2023 01:05 PM

जिले के जुलानी रेलवे फाटक के निकट एक होटल संचालक द्वारा कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जींद: जिले के जुलानी रेलवे फाटक के निकट एक होटल संचालक द्वारा कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने इस कदम के लिए एक महिला तथा उसकी बहन को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस ने बताया कि युवक ने जुलानी गांव रेल फाटक के निकट मंगलवार को जींद से कुरूक्षेत्र जा रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने बताया कि मृतक की पहचान कैरखेड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय विनोद के तौर पर की गई है।विनोद कैरखेड़ी गांव के ही साहिल नामक व्यक्ति के साथ मिलकर नरवाना रोड पर एक होटल का संचालन करता था।
पुलिस के मुताबिक मृतक का एक महिला से कथित प्रेम प्रसंग था और कुछ दिनों से दोनों की बातचीत नहीं होने से वह परेशान था। सुसाइड नोट में महिला का फोन नंबर व पता भी दर्ज है। उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। रेलवे थाना के जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।