Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Mar, 2025 05:56 PM

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन की कार्रवाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदन में कहा कि हरियाणा में ये जांच का विषय है कि जो किताब 50 रुपए में मिलती है, वही किताब प्राइवेट स्कूलों में 150 रुपए में दी जा रही है।
चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन की कार्रवाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदन में कहा कि हरियाणा में ये जांच का विषय है कि जो किताब 50 रुपए में मिलती है, वही किताब प्राइवेट स्कूलों में 150 रुपए में दी जा रही है। वहीं उन्होनें कहा कि ड्रेस के नाम पर भी प्राइवेट स्कूल लोगों से मोटा पैसा ऐंठ रहे हैं। सरकार को इस पर कोई डेस्क बनाकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं सदन में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की भी भारी कमी है। उन्होनें कहा कि यह गंभीर विषय है। प्रदेश सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। नेता अरोड़ा के के जवाब में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कई बार सदस्य को गलत रिपोर्ट मिल जाती है और उसी पर वो हंगामा शुरू कर देते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)