मैट्रो के बढ़ते कदम: दिल्ली मैट्रो ने कुंडली-नाथूपुर में बिजली निगम से मांगा सहयोग, 3 राज्यों के बीच होगी निर्बाध कनैक्टिविटी

Edited By Manisha rana, Updated: 29 Dec, 2024 09:53 AM

delhi metro sought help from electricity corporation in kundli nathupur

: सोनीपत की तरफ मैट्रो के बढ़ते कदमों के बीच में आने वाली जमीनी रुकावटों को दूर करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डी.एम.आर.सी.) ने रिठाला-नरेला मैट्रो कॉरिडोर के निर्माण और संचालन के लिए हरियाणा बिजली वितरण निगम...

सोनीपत : सोनीपत की तरफ मैट्रो के बढ़ते कदमों के बीच में आने वाली जमीनी रुकावटों को दूर करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डी.एम.आर.सी.) ने रिठाला-नरेला मैट्रो कॉरिडोर के निर्माण और संचालन के लिए हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यू.एच.बी.वी.एन.) से सहयोग मांगा है। इस 27 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ अतिक्रमण से जुड़े मुद्दों के समाधान पर भी ध्यान देने की अपील की गई है। 

पत्र लिखकर बाकायदा बताया गया है कि कुंडली-नाथूपुर तक किए जाने वाले मैट्रो के विस्तार में बिजली निगम की कुछ विद्युत उपयोगिताएं बाधा बन रही हैं, इन्हें शिफ्ट किया जाना है। साथ ही निगम से काम के दौरान बिजली आपूर्ति भी मांगी गई है। इस काम के लिए बिजली निगम को अपना एक प्रतिनिधि नियुक्त करने को कहा गया है, जिससे अंडरग्राऊंड व ओवरग्राऊंड बिजली तारों, उपकरणों को सटीक जगह पर शिफ्ट किया जा सके। 

वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजी हैं पत्र की प्रतियां 

यह परियोजना रिठाला से कुंडली तक मैट्रो परिवहन को शुरू करने के साथ-साथ क्षेत्र में विकास को भी गति देगी। डी.एम.आर.सी. इस पत्र की प्रतियां वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित की हैं ताकि संबंधित कार्रवाई में तेजी लाई जा सके। 

बिजली आपूर्ति की भी की मांग 

डी.एम.आर.सी. ने यू.एच.बी.वी.एन. से परियोजना के लिए आवश्यक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे को तैयार करने का अनुरोध किया है। बिजली आपूर्ति के लिए आवश्यक कनैक्शन और तकनीकी समाधान पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता जताई है। इसके लिए दोनों संगठनों के बीच समन्वय के लिए प्रतिनिधियों की नियुक्ति की बात कही गई है। डी.एम.आर.सी. ने इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए जनरल अरेंजमैंट ड्राइंग भी सांझा किया है, जिसमें परियोजना का विस्तृत खाका दिया गया है। 

3 राज्यों के बीच होगी निर्बाध कनैक्टिविटी

यह कॉरिडोर यू.पी. के गाजियाबाद, दिल्ली और हरियाणा के कुंडली के बीच निर्बाध कनैक्टिविटी सुनिश्चित करेगा। रिठाला-नरेला-कुंडली मैट्रो कॉरिडोर मौजूदा रैड लाइन के विस्तार के रूप में किया जा रहा है। यह लाइन यू.पी. के गाजियाबाद के शहीद स्थल मैट्रो स्टेशन से शुरू होती है और मौजूदा आखिरी स्टेशन रिठाला तक आती है। यहां से इसे से आगे रोहिणी सैक्टर-25, 26, 31, 32, 36, बरवाला, रोहिणी सैक्टर-35, रोहिणी सैक्टर-34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सैक्टर-1, 2, बवाना औद्योगिक क्षेत्र, सैक्टर-3, 4, बवाना जेजे कॉलोनी, न्यू सनोठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला स्पोर्ट कॉम्पलैक्स, नरेला, नरेला सैक्टर-5, कुंडली और नाथुपुरा तक जाएगी।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!