Edited By Deepak Paul, Updated: 08 Nov, 2018 02:32 PM
गुरुग्राम में होंडा सिटी कार में आग लगने का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने अाया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक तेज रफ्तार कार अाग का गोला बनकर फ्लाईओवर पर दौड़ रही है। इस दौरान कार ने एक अॉटो में टक्कर मारी। हालांकि, गनीमत रही कि किसी...
गुरुग्राम (मोहित) : गुरुग्राम में होंडा सिटी कार में आग लगने का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने अाया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक तेज रफ्तार कार अाग का गोला बनकर फ्लाईओवर पर दौड़ रही है।

इस दौरान कार ने एक अॉटो में टक्कर मारी। हालांकि, गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं अाई। घटना गुरुग्राम के राजीव चौक की है।