इतिहास पुुरुष सीएम जिनसे जनता खुश, रिश्तेदार नाराज: सुदेश कटारिया

Edited By Isha, Updated: 26 Nov, 2023 10:41 AM

history male cm with whom public is happy relatives are angry

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल इतिहास के ऐसे पहले सीएम हैं जिन्होंने प्रदेश के युवाओं को नौकरियां दी लेकिन अपने परिवार के लोगों को इससे दूर रखा। इससे उनके परिवार और रिश्तेदारी के लोग भी उनसे नाराज हैं।

चंडीगढ़ ( चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल इतिहास के ऐसे पहले सीएम हैं जिन्होंने प्रदेश के युवाओं को नौकरियां दी लेकिन अपने परिवार के लोगों को इससे दूर रखा। इससे उनके परिवार और रिश्तेदारी के लोग भी उनसे नाराज हैं। वे पूरे हरियाणा को अपने परिवार का सदस्य समझते हैं। यह कहना है सीएम के चीफ मीडिया को-ऑर्डिनेटर सुदेश कटारिया का।

पंजाब केसरी से विशेष बातचीत में सुदेश कटारिया कहते हैं कि पोर्टल वह जादू है जिससे लाखों लोगों को लाभ मिला है। रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि 40 लाख लोग बीपीएल से वंचित थे। कहां 8 लाख का आंकड़ा और कहां 40 लाख। इतने लोगों को बीजेपी ने लाभान्वित किया है कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में दस की दस सीटें बीजेपी जीतेगी।

गठबंधन के पार्टनर जेजेपी द्वारा 3-4 सीटों की मांग के सवाल पर सुदेश कटारिया कहते हैं कि यह केंद्रीय नेतृत्व ने तय करना है। प्रदेश के सीएम, प्रदेशाध्यक्ष, संसदीय बोर्ड यह तय करेगा। यह बात निश्चित है कि प्रदेश की जनता सरकार से बहुत खुश है और बीजेपी प्रचंड बहुमत से तीसरी बार आएगी। लोकसभा की तमाम सीटें हम जीतने जा रहे हैं। सही मायने में आज रामराज आया है।

चीफ मीडिया को-ऑर्डिनेटर सुदेश कटारिया दावा करते हैं कि जितना विकास प्रदेश में बीजेपी के राज में हुआ, उतना पहले कभी नहीं हुआ। यह पहली सरकार आई है जिसने अंतोदय की भावना के साथ काम किया। पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने का काम हरियाणा की मनोहर सरकार ने किया है और यही वजह है कि सीएम आज सबके लिए ‘मनोहर’ बने हैं।

वे कहते हैं कि हरियाणा को भ्रष्ट तंत्र से मुक्त करवाकर मनोहर लाल जी ने कुशल नेतृत्व से जिस प्रकार भ्रष्टाचार को समाप्त किया। भ्रष्टाचार का काल, मनोहर लाल का नारा प्रदेश में ऐसे ही नहीं लगता। उन्होंने सतही और उचित कार्रवाई करके भ्रष्टाचारियों को संदेश दे दिया है कि हरियाणा में अब न तो पर्ची खर्ची का खेल होगा और न ही लोगों को सरकार के कार्यालयों में चक्कर काटने पड़ेंगे।

अगले टर्म की सरकार में बीजेपी के पास खुला विजन है। कैसे आम आदमी की चिंताओं को दूर किया जाए। उसकी तकलीफों का निदान किया जाए। सरकारी योजनाओं का लाभ उसे घर बैठे मिले। बुजुर्गों की पेंशन समय पर मिले, युवाओं को रोजगार मिले और उनके सपनों को साकार किया जाए। जनता ने सीएम मनोहर लाल को दो बार मौका दिया और उन्होंने जनता की आशाओं पर पूरी तरह से खरा उतरकर दिखाया है। इसीलिए हम यह दावे के साथ कहते हैं कि हरियाणा में प्रचंड बहुमत से एक बार फिर बीजेपी की सरकार आएगी। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!