हिसार में भीषण हादसा, डीजल से भरे टैंकर के नीचे दबे बाइक सवार, मौके पर दर्दनाक मौत

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Apr, 2025 05:09 PM

hisar road accident diesel laden trolley overturned riders died

हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रायपुर रोड के पास आज यानी गुरुवार दोपहर को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, गुजरात नंबर का 14 टायर वाला डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रायपुर रोड के पास आज यानी गुरुवार दोपहर को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, गुजरात नंबर का 14 टायर वाला डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

टैंकर चालक मौके से फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टैंकर के नीचे एक बाइक सवार पुरुष और महिला दब गए थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक तेल टैंकर के मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी के ऊपर पलट जाने की वजह से हुआ। हादसा इतना भयंकर था की पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और तेल टैंकर के नीचे दबने की वजह से पति के शरीर का कोई भी हिस्सा सबूत नहीं बचा। व्यक्ति के शव के बचे हुए हिस्सों को समेट कर एक कपड़े में लपेटकर ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार हिसार में सात रोड निवासी कृष्ण व उसकी पत्नी शकुंतला मोटरसाइकिल पर सवार होकर हिसार किसी काम के लिए आ रहे थे। दोपहर बाद लगभग 12:30 और 1:00 के आसपास दोनों जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुर चौक के पास पहुंचे तो कृष्ण ने अचानक मोटरसाइकिल को ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रहे डीजल से भरे हुए टैंकर ने दोनों को बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन समय पर ब्रेक नहीं लगने की वजह से टैंकर उनके ऊपर ही पलट गया। इस टक्कर में मोटरसाइकिल में बैठी शकुंतला दूर जा गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्णा टैंकर के नीचे ही दब गया।

टैंकर को उठाने के लिए मौके पर तीन हाइड्रा बुलानी पड़ी और लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद तेल टैंकर को सीधा किया जा सका। इसके बाद नीचे का मंजर बहुत ही भयंकर था। टैंकर हटाकर जब देखा गया तो नीचे कृष्ण के शरीर का कोई भी हिस्सा साबुत नहीं बचा था। उसका एक हाथ काट कर अलग हो चुका था और वह टैंकर से दूर जा गिरा था, बाकि शरीर कैंटर के नीचे दबा हुआ था। बड़ी मुश्किल से उसे समेट कर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेल टैंकर चालक ने मोटरसाइकिल सवारों को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन समय पर ब्रेक नहीं लगने की वजह से हादसा हो गया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। टैंकर चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया है। 

टैंकर के नीचे दबने से 2 लोगों की मौतः थाना प्रभारी

हादसे को लेकर सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि डीजल से भरा टैंकर पलटने से बाइक सवार 2 लोग नीचे दब गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि टैंकर को हटाने का प्रयार किया जा रहा है। प्रशासन और बचाव टीम मौके पर डटे हुए हैं और हर संभव प्रयास जारी है। मामले की जांच की जा रही है और कानून के हिसाब से जो कार्रवाई होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!