Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Dec, 2025 09:46 PM

कांग्रेस विधायक जसी पेटवाड़ ने नारनौंद में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा सरकार और विधानसभा स्पीकर पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने विधानसभा सत्र में विपक्ष की आवाज़ को दबाने की पूरी रणनीति बना रखी है।
नारनौंद (हरकेश जांगड़ा) : कांग्रेस विधायक जसी पेटवाड़ ने नारनौंद में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा सरकार और विधानसभा स्पीकर पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने विधानसभा सत्र में विपक्ष की आवाज़ को दबाने की पूरी रणनीति बना रखी है। कांग्रेस द्वारा जलभराव, अरावली संरक्षण, मुआवजा और बढ़ते अपराध जैसे जनहित मुद्दों पर कॉलिंग अटेंशन नोटिस दिए गए थे, लेकिन स्पीकर ने अधिकांश को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति को निरंतर उजागर किया गया। बाढ़ प्रभावित किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि 5 लाख से अधिक किसानों ने पोर्टल पर फसल खराबा दर्ज करवाया, लेकिन मुआवजा केवल 53 हजार किसानों तक ही सीमित रहा। कांग्रेस की मांग है कि धान की फसल पर प्रति एकड़ 50-60 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए।
कौशल रोजगार व एचपीएससी भर्ती को लेकर भी विधायक ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षा की बात तो विधानसभा में की गई, लेकिन कौशल कर्मचारियों को लगातार हटाया जा रहा है। साथ ही, एचपीएससी पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बाहर के प्रदेशों के युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि हरियाणा के योग्य युवा उपेक्षित हैं।
गांव राखीगढ़ी के विकास को लेकर उन्होंने माँग की कि इसे विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए अलग बजट और ठोस नीति लाई जाए। साथ ही, अधूरे पड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाए।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार घोषणाओं तक सीमित है, लेकिन धरातल पर काम न के बराबर है। विपक्ष की आवाज़ दबाने की कोशिश लोकतंत्र के लिए खतरा है और कांग्रेस जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)