हिसार में कांग्रेस को बड़ा झटका: विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार रहे भाजपा में शामिल

Edited By Isha, Updated: 19 Feb, 2025 11:25 AM

hisar news party candidate in assembly elections joined bjp

हिसार में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार रहे रामनिवास राड़ा भाजपा में शामिल हो गए हैं।

चंडीगढ़(धरणी):  हिसार में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार रहे रामनिवास राड़ा भाजपा में शामिल हो गए हैं। हिसार के नचंगर निगम के पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राडा, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोहित और हिसार लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सनेत दर्जन भर नेताओं ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया।

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के करीबी राड़ा कांग्रेस से मेयर का टिकट मांग रहे थे। जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। आज (19 फरवरी) को वह अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा उम्मीदवार प्रवीन पोपली को समर्थन देंगे। एक दिन पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने पर उन्हें पार्टी से निकालने की चेतावनी दी थी।
 

राड़ा के भाजपा जॉइन करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा- रामनिवास राड़ा को हमने विश्वास जताकर विधानसभा का टिकट दिया था, लेकिन वह हार गए। जब पार्टी को संघर्ष करना था, उन दिनों में वह राज (सरकार) के साथ चले गए। ऐसे नेता अगर जाते हैं तो जाएं। इनके रहने से भी पार्टी का कोई भला नहीं होता। जहां तक मनाने की बात है, इन्होंने पार्टी को न तो इस्तीफा दिया और न ही जानकारी। ऐसे में BJP जॉइन के बाद मनाने का समय अब निकल गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!