Good News: अप्रैल में शुरू होगा हिसार एयरपोर्ट, दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में होगी गिनती

Edited By Isha, Updated: 15 Dec, 2023 04:52 PM

hisar airport will open in april

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट अप्रैल में शुरू होगा। नई गाइडलाइन आने के बाद कार्य पूरा नहीं हुआ है। सोमवार को हिसार हवाई अड्डे पर कई योजनाएं बनाई गई हैं। इन्हें मार्च तक काम करना है। इसमें एटीसी, ईंधन कक्ष, आइसोलेशन...

हिसार : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट अप्रैल में शुरू होगा। नई गाइडलाइन आने के बाद कार्य पूरा नहीं हुआ है। सोमवार को हिसार हवाई अड्डे पर कई योजनाएं बनाई गई हैं। इन्हें मार्च तक काम करना है। इसमें एटीसी, ईंधन कक्ष, आइसोलेशन बे, बरसाती जल निकासी के लिए मानसून ड्रेन, एप्रन और बेसिक स्ट्रिप का निर्माण शामिल है।  


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार हवाई अड्डा तेजी से विकसित हो रहा है। नई दिशानिर्देशों के आगमन के बाद यह कार्य देरी से हो रहा है। अब यह तेज होगा। उनका कहना था कि मौजूदा टर्मिनल में पैसेंजर की संख्या बढ़ाई जा रही है। 200 पैसेंजर का नया टर्मिनल होगा। काम को पूरा करने में तीन महीने का समय दिया गया है। भी दो महीने में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का निर्माण पूरा हो जाएगा। बाकी कार्यों का समय निर्धारित है। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत ने कहा कि हवाई अड्डे के बनने से पुराना तलवंडी-धान्सू मार्ग बंद हो गया था, जिससे तलवंडी राणा सहित पांच गांवों को फायदा होगा।
 
 
सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक होगा हिसार एयरपोर्ट
डॉ. कमल गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री, ने कहा कि हिसार का हवाई अड्डा दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक होगा. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट को लगभग 5250 एकड़ जमीन मिली है, जबकि हिसार के हवाई अड्डे को 7200 एकड़ जमीन मिली है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!