Edited By Manisha rana, Updated: 14 Jun, 2023 04:18 PM

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गें को क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतबीर सिंह गुज्जर गांव बिजनपुर डेरा बस्सी जिला एसएएस नगर मौहाली उम्र 30 साल के रुप में हुई है।
पंचकूला (उमंग) : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गें को क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतबीर सिंह गुज्जर गांव बिजनपुर डेरा बस्सी जिला एसएएस नगर मौहाली उम्र 30 साल के रुप में हुई है।
एसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने दिनांक 11.04.2023 को त्रिलोकपुर रोड रायपुररानी से दो आरोपियों साहिल पुत्र दिलशेर सिंह वासी गांव गुराना नारनौंद हिसार 21 वर्ष तथा रविराज पुत्र स्व. चांदी राम वासी गांव कुलन जिला हांसी उम्र 20 साल को भारी असला जिसमें अवैध 6 पिस्टल (32 बोर), 1 देसी कट्टा (32 बोर), 7 मैगजीन, 9 रौंद सहित गिरफ्तार किया था। जिन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई थी। उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने असला आरोपी सतबीर सिह उर्फ सतबीर गुर्जर को मध्यप्रदेश से असला बरामद करवाया था। जिस मामलें में सलिप्त आरोपी सतबीर को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी सतबीर सिंह ने अपने रिहायसी गांव बिजनपुर से 3 देसी पिस्टल व 2 जिन्दा रौंद बरामद करवाई गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी सतबीर सिंह गुर्जर प्रापर्टी डीलर का काम करता है जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैग से सबंध रखता है। आरोपी ने कहा कि पहले मामलों में जेल में रहने के कारण उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गो के साथ हो गई थी जो वह उनके साथ मिलकर गलत काम फिरौती, डकैती इत्यादि का काम करने लगा जो कि पंचकूला क्षेत्र में दबदबा बनाने व लोगों को डरा धमकानें व फिरौती मांगता था। आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली, हत्या की कोशिश, मार-पिटाई, अवैध असला, फिरौती मांगना, जेल में मोबाइल का प्रयोग करने से सबंधित करीब 11 मामलें जिला पंचकूला, अम्बाला तथा चण्डीगढ में दर्ज है। जिन मामलों में वह जमानत पर आया हुआ था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)