Edited By Gourav Chouhan, Updated: 07 Mar, 2023 10:03 AM

बीती रात शहर के गोहाना खानपुर रोड पर कैंटर और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए...
गोहाना (सुनील जिंदल) : बीती रात शहर के गोहाना खानपुर रोड पर कैंटर और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्राली खानपुर गांव से गोहाना की तरफ आ रही थी और कैंटर गोहाना से खानपुर की तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि कैंटर चालक ज्यादा स्पीड में था और पहले एक कार में पीछे से टक्कर मारी और बाद में ट्रैक्टर में सामने से टक्कर मार दी। जिस वजह से सड़क पर दोनों तरफ़ जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसा इतना जबर्दस्त था कि ट्रैक्टर चालक रणधीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए। गोहाना सदर थाना एसएचओ वज़ीर सिंह ने बताया कि थोड़ी देर पहले ही हमें इस बारे सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर-ट्राली और कैंटर के बीच टक्कर हुई है। इस टक्कर में दो तीन लोग घायल हुए हैं। चालक के परिजनों ने बताया कि कैंटर और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच टक्कर होने से एक की मौके पर ही मौत हो गई है, दो लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)